QUOTES ON #तुम्हारा_साथ

#तुम्हारा_साथ quotes

Trending | Latest
28 JAN 2020 AT 21:01

मुझें नहीं चाहिए तुम्हारा साथ और नही तुम्हें घुमाना है अपनी गाड़ी में,
मैंने अपनी वाली से धोखा खाया है जिसने,
किसी और से अपना दिल लगाया है..!

-


20 AUG 2020 AT 12:54

ए इश्क़ ही है जो आप से आज भी हम को दूर रख रहा है।
वरना लोगो की क्या अवकात जो हमे जुदा कर दे💖।।

-


15 JUL 2020 AT 15:54

अंधेरे में भटके
मुसाफिर को
दीपक की रोशनी
मिल जाना,
कुछ इस तरह ही है
तुम्हारा
मेरी ज़िन्दगी
में आना..

-


25 JUL 2020 AT 21:30

काश कोई रात हम तुम साथ हो
आसमान में तारो की सजी बारात
हो , मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ हो
और एक-दूसरे से प्यार भरी बात हो

-


1 AUG 2020 AT 14:10

तेरी उंगुलियों में उलझी हैं ,
मेरी उंगुलिया काश ये पल यही ठहर जाये।

-


2 AUG 2020 AT 20:41

तुम्हें देखे बिना.....

तुम्हें देखे बिना ऐसे लगे जैसे बिन चाँद के अमावस्या की काली रात हो।
रोज देखते है पर अचानक दिखे तो लगे सर्दी में मावट वाली बरसात हो।

तुम्हारे दीदार-ए-हुश्न बिना हर मौसम में पतझड़ सी है यह मेरी जिंदगी,
जो तुम मिलो तो लगे सावन में भँवरों के लिए पुष्पों-कलियों की सौगात हो।

यूँ तो तुम्हारी खामोश तस्वीर देख कर बैचेनी में भी कट जाते हैं दिन,
पर तुम्हें देखे बिना जिया ना जाए तुम ही "गुरु" के दिल का करार हो।

एक मुद्दत हो गई है हकीकत में तेरा दीदार किए हुए फासले बहुत है,
पर इस दिल में किसी और को पनाह न दी आज भी तुम ही बरकरार हो।

-


17 AUG 2019 AT 9:31

हर मुश्किलों से लड़ जाऊंगा,
बस तुम्हारा साथ रहना चाहिए।

छीन लाऊंगा सब खुशियां तकदीर से,
बस मेरे हाथ में तुम्हारा हाथ रहना चाहिए।

-


27 JUL 2017 AT 21:35

सोचा था होगा साथ तुम्हारा तो आसान हो जायेगी ज़िन्दगी
मुझे क्या पता था तुम और इसे ज़्यादा दुशवार कर दोगे

-


16 NOV 2024 AT 17:15

तुम्हारे प्यार की कुछ बूंदें



-


30 JUL 2020 AT 15:21

धूप के संग ठिठोली करती हुई बारिश की नन्हीं-नन्हीं बूंदें
मौसम को मनमोहक एवं खुशनुमा सा बनाती हैं..
❤️
ठीक वैसे ही ..जैसे तुम्हारा...मेरे साथ में होना..
तुम्हारी मीठी मीठी बातों पर मेरे मन का मयूरित होना..
सच में तुम मेरे अधूरे जीवन को पूर्ण बनाती हो!!

-