लहरा लो तिरंगा प्यारा ये भारत की है शान ।
इसमें बसी है देखो , हर भारतीयों की जान ।।
अनेकता में एकता का यह परिचायक है ।
तीन रंगों का बना तिरंगा कितना निराला है ।।
ये रंग बसंती वीरों का , जो कुर्बानी सिखाती है ।
राम की महिमा गाती केसरिया , वीरता की पहचान है ।
श्वेत रंग है मध्य में , सत्य कर्म शांति द्योतक ,
सदा सेवा भाव बताता , प्रभु यीशु की पहचान है ।।
हरा रंग मेहनत का सूचक , देश की बुनियाद है ।
धरती की शोभा हरियाली , रहीम की कुरान है ।।
रुको न तुम झुको न तुम , चलते रहो चलते रहो ।
तिरंगे पर बना अशोक चक्र , करता हर पल यशोगान है ।।
लहरा लो तिरंगा प्यारा ये भारत की है शान
इसमें बसी है देखो , हर भारतीयों की जान ।।-
तिरंगे को दिल कर दिया है,
मौक़े पर शान से हर किसी के हाथ में लहराता है!-
हे परब्रह्म परमात्मा!
शरीर चाहें कितने कष्ट ले!
सिर्फ़ ख़ुश रहें यों आत्मा!
ज्ञान मान और सम्मान की
गंगा बहे पवित्र प्रेरणा की!
जिससे सबका भला हों!..
यहां जहां और संसार में!..
आनंद मैं भारत में विश्व में
विश्व गुरु हों! हिन्द भारत!..
.........................................-
केसरी, सफ़ेद और हरा
हर रंग है क्यों डरा
भारत माँ पूछ रही
बेटों बताओ जरा-
कांटो के बीच खिली देशभक्ति को अब हिफाज़त चाहिए ।
मेरे मुल्क में तिरंगा फहराने के लिए भी इजाजत चाहिए ।-
जिसके लिए जांबाज रखते हथेली पर जान हैं
उन तीन रंगों से ही हम सब की पहचान है
यीशु यहां मोहम्मद यहां और यहां भगवान हैं
होली यहां क्रिसमस यहां और यहां रमजान हैं
तिरंगे में लिपटकर आता है देह शहीदों का
बताओ, क्या इससे भी बड़ा कोई सम्मान हैं?
अमन की मिसाल विश्व में कायम करता
सारे जहां से प्यारा मेरा हिंदोस्तान हैं
-
🇮🇳
शत शत नमन हैं उस महान शख्सियत को,
खुद तिरंगा जिसका कफ़न बनना चाहें।-
तिरंगा आन मेरी।
तिरंगे की शान लहराती आसमान में,
इसकी सुगंध फैलती हिंदुस्तान में।
इसे अपने दिलों में लहराना है,
अखंड भारत को और भी महान बनाना है।
इसका कोई मजहब नहीं!
इसकी चमक इसका वजूद है,
हर भारतीय के ज़ेहन व रग-रग में यह मौजूद है।
इसकी खूबसूरती में बसा सु़कुन व ज़ुनून है,
इसकी पहचान में झलकता शूरवीरों व सैनिकों का खून है।-