कभी भुलाया नहीं जा सकता
ये एहसान है ऐसा
जिसे कभी चुकाया नहीं जा सकता-
R K
(Rk दो शब्द एहसास के)
1.7k Followers · 3.5k Following
अभी तो कलम पकड़ा हूँ
लिखना अभी कहाँ सीखा हूँ ...!!
बहुँत दूर है अ से ज्ञ तक का सफर
अभी तो अ ... read more
लिखना अभी कहाँ सीखा हूँ ...!!
बहुँत दूर है अ से ज्ञ तक का सफर
अभी तो अ ... read more
Joined 21 February 2020
YESTERDAY AT 12:43
अ
अनपढ़ से
शुरुआत कर जो
ज्ञ से ज्ञानवान बनाता
गुरु वही शिक्षक भी वही
स्वयं देव जिसे सादर शीश नवाता...-
4 SEP AT 19:10
नफरत भरी इस दुनिया में
मिला न जो तिनका का सहारा
डूब न जाऊं कहीं उफनती नदिया में-
2 AUG AT 9:47
है दिल में बेपनाह मोहब्बत
तुम्हारे लिए
तुम्हें कैसे दिखाऊं ,,,
तू कहे तो
बनकर बारिश सावन की तरह
तुझ पर बरस जाऊं,,,,!!-
22 APR AT 12:19
जब क्षतविक्षत देह तिरंगे में लिपटा घर आया होकर लहू लुहान
मातम बनी शहनाई की शोर मच गई चीख पुकार,,,,
एक ओर बहन की डोली एक ओर भाई की अर्थी ये कैसी विडंबना है भगवान
बूढ़े मां-बाप का एक सहारा बनके आकाश का सितारा हो गया सरहद पर कुर्बान,,,!!-
12 APR AT 8:17
सुख-समृद्धि धन-धान्य से सदा भरा रहे भंडार
नित खिले फुल खुशियों के महके घर संसार
मां की ममता पिता का प्यार मिले सबका दुलार
अवतरित हुई है मां लक्ष्मी स्वयं लेकर बेटी अवतार-