इतनी भी रंगबाज़ी मत दिखाइए
कि, धुलाई की नौबत आ जाये ।-
दुनिया की दकियानूशी में ...
क्या कभी मेरा वक्त भी आएगा ,
खुद को बड़े आईने में देखने का ?-
"भोकाल से भोकाली" मत करो जाना,
अरे 2 मिनट चुप बैठो ना कितना "लबर लबर" करती हो,
एक उखरा हुआ "बिहारी आशिक"-
वाह है! तेरी दुनिया का ये तकिया कलाम भी
मतलब दर्द बताने वाला जब तक मर ना जाए
तब तक यही पूछना है:-
👉 "अच्छा, और तो सब ठीक है ना" 👈
-
... क़माल है ।
तुम को लिखते हुए फिर तुम ही हो जाना भी कमाल है।
यूं ही बैठे,ख़्यालों में तुम्हारे गुम हो जाना भी कमाल है।।
ज़माने की फिकर है न आते-जाते मौसम ही सताते हैं।
आज की यशोधरा का यूं बुद्ध हो जाना भी कमाल है।।
शाद सी इक सरगम सुनाए जा रही है ये ज़िंदगी।
लय-ताल सब एक ही तरन्नुम में आना भी कमाल है।।
हक़ों की बंदिशें ,न ठहरे कस्मों के दायरे दरमियां हमारे।
परिंदा-ए-इश्क़ का तलातुम हो जाना भी कमाल है।।
इंतज़ार की बरसातों में सुलग रहे हों जब जिस्म 'सागर'।
रुह का सैलाब-ए-तरह्हुम गुनगुनाना भी कमाल है।।-
किसी के इश्क में हमारा भी क्या हाल हो गया...
उनका नाम अब हमारा तकिया कलाम हो गया...-
हास्य चरित्र - crime master gogo
Yourquote पर जितने भी शायर है
सब के सब जल्दी से मुझे करो follow
नही तो आ जाएगा crime master gogo
-
एक हास्य तकिया कलाम जो मैने कभी सुना था याद आ गया तो लिख दिए.....
"एक बुढ़िया थी,वो बचपन में ही मर गई"।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
-
हाँ हाँ
वोई तो।
अच्छा हमने वोई तो कहा था।
वोई तो,सुनते कँहा हो आप।
वोई न,सुनी होती आपने तो बात ही वोई नही होती।
वोई तो बात है।
#वोई तो-