कर्ज माँ का कुछ ऐसे उतार रहा है
बुढ़ापे में बेटा माँ को फर्ज सिखा रहा है-
Anju Malhotra
(अंजू मल्होत्रा)
3.1k Followers · 187 Following
कल्पनाशील हूँ ,
कल्पनाओ मे जीती हूँ
और जज़्बात पर ज्यादा लिखती हूँ।
All the quotes are origi... read more
कल्पनाओ मे जीती हूँ
और जज़्बात पर ज्यादा लिखती हूँ।
All the quotes are origi... read more
Joined 15 December 2017
21 MAY AT 12:58
2 APR AT 10:51
मैंने कभी बताया नहीं प्रेम अपना
उसने कभी जताया नहीं प्रेम अपना
फिर भी प्रेम बढ़ाता रहा प्रेम अपना-
9 MAR AT 0:37
मेरा इंतज़ार ,मेरी मुहब्बत झूठी हो सकती है
पर तुम्हारी धड़कन क्यों मेरे हक़ में गवाही दे रही?-
1 MAR AT 21:09
पिता का हाथ हाथ से छूटता नहीं
उनका आशीर्वाद कभी मिटता नहीं
वो इस दुनिया में हो या उस दुनिया में
दुआओं का सिलसिला रुकता नहीं-
15 FEB AT 23:36
चलो दूर कर लिए हमने सब भ्रम अपने
दुबारा तुम भी मुहब्बत से अब बुलाना नहीं-