Anju Malhotra   (अंजू मल्होत्रा)
3.1k Followers · 187 Following

read more
Joined 15 December 2017


read more
Joined 15 December 2017
11 MAY AT 15:17

मैं अपना हूँ बेगाना नहीं ,यह कहकर
उसने मुझे मुझसे बेगाना कर दिया

-


9 MAY AT 14:08

नरमी बहुत थी छुअन में तुम्हारी
दिल मेरा फिर पिघलता ही गया

-


12 APR AT 0:08

लो तुम्हारी याद भी लौटा दी तुमको
अब कुछ उधार नहीं बचा हम पर

-


2 APR AT 10:51

मैंने कभी बताया नहीं प्रेम अपना
उसने कभी जताया नहीं प्रेम अपना
फिर भी प्रेम बढ़ाता रहा प्रेम अपना

-


9 MAR AT 0:37

मेरा इंतज़ार ,मेरी मुहब्बत झूठी हो सकती है
पर तुम्हारी धड़कन क्यों मेरे हक़ में गवाही दे रही?

-


6 MAR AT 20:06

सुनो अपने दिल की करो अपने मन की

-


1 MAR AT 21:09

पिता का हाथ हाथ से छूटता नहीं
उनका आशीर्वाद कभी मिटता नहीं
वो इस दुनिया में हो या उस दुनिया में
दुआओं का सिलसिला रुकता नहीं

-


15 FEB AT 23:36

चलो दूर कर लिए हमने सब भ्रम अपने
दुबारा तुम भी मुहब्बत से अब बुलाना नहीं

-


7 FEB AT 23:33

गुलाब,दिल,मुहब्बत सब निसार तुम पर
बस दिल में मेरा आशियाना बनाये रखना

-


26 JAN AT 21:20

पिछला भी सब भुला बैठे
ऐसे उलझे हैं जीवन की इस पहेली में
अपना वजूद ही गवा बैठे

-


Fetching Anju Malhotra Quotes