मैं इस *जिन्दगी* को समझना चाहता हूँ !
लेकिन जैसे ही इसको
समझने की *कोशिश* करता हूँ, तो
इसमें *और* उलझने लगता हूँ...!!
-
तेरी मुस्कुराहट का आलम ,गजब था।
तेरे साथ बिताया हर एक पल, गजब था।
अब भले इश्क़ मे नाराजगी हो लेकिन,
जब इश्क़ का आगाज हुआ था,गजब था।
#डॉ विकास चक्रवर्ती-
विधि का विधान
विधि के विधान के अनुसार ही हमारा जीवन चलता है, सुहानी को ये मालूम नही था। सुहानी का बचपन से ही एक सपना था कि वो गायिका बने।सभी आसपास वाले और जो भी उसकी आवाज को सुनता था उसकी तारीफ़ किये बिना नही रहता था।पर समय को कुछ ओर मंजूर था विधि के विधान में कुछ और तय था। अकस्मात ही उसकी माँ का देहांत हो गया,उसे शहर से गाँव अपनी नानी के पास आना पड़ा ।पिता फ़ौज में थे शहर में उसकी देखभाल करने वाला कोई नही था।नानी उसे अपने साथ गांव लिवा लाई । सुहानी गुम सुम सी रहने लगी और किसी से बात नही करती थी ।माँ के जाने का सदमा उसके दिलो- दिमाग मे बैठ गया ।जिससे उसके गले की आवाज़ जाती रही।डॉ के बहुत इलाज करने के बाद भी उसकी आवाज वापिस नही लौटी।उसकी गायिका बनने का सपना अधूरा रह गया। जो उसने कभी सोचा भी नही था। अब उसे यकीन हो गया था कि जिंदगी हमारे मुताबिक़ नही चलती। बचपन मे वो अक्सर अपनी नानी से ऐसी कहानियां सुना करती थी,तब उसे इन कहानियों पर यक़ीन नही होता था।आज जब वो अपनी आवाज खो बैठी तो उसे यक़ी हुआ कि इंसान का सोचा हुआ कभी पूरा नही होता,होता वही है जो मुक़द्दर में लिखा होता है।-
लफ्जो का खज़ाना था एक शक्श,
जो लूटा गया मिल्कियत उसकी ,
एक शायरी ही काफी है,वैसे
इस शहर में आग लगाने को ,उसकी !
-
इस दुनिया का सबसे
ज्यादा शक्तिशाली इंसान कौन है?
मेरी माँ और पिता ..
तुम्हारे शक्तिशाली इंसान....-
क्या कहें हम इसे मोम समझा जिसे
वो भी निकला है पत्थर की चट्टान सा
जो भी अपना दिखा जैसे सपना दिखा
रूठ कर चल दिया घर से महमान सा
आज फिर भूल से एक गलती हुई
कांच के फ्रेम में एक पत्थर जड़ा
एक दरिया समझ पास जिसके गया
था वहाँ आंसुओ का समंदर बड़ा
द्वार पर जिसके गमले सजे फूल के
था उसी घर में जंगल भी सुनसांन सा-
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है,
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में आँसू हैं,
जो तू समझे तो मोती है जो ना समझे तो पानी है...!
-
आजचा योगायोग किती छान आहे
लिहिली न्यायाची देवी महामानव डॉ. बाबासाहेबांनी
पण न्यायामध्ये एक कमी होती
तशे बाबासाहेबांनी सखोल विचार करुन आदर्शवादी न्याय लिहिला
अन आज encounter असा नविन नियम ही बनवावा अशी घडामोड देखील घडली...
सलाम त्या हैद्राबादी सरकार अन कर्तव्यदक्ष पोलिस अधिकार्याल्या...
-
दावलीस तू वाट उद्धाराची...
भीम बा दिलीस आस जगण्याची...
कोटी कोटी प्रणाम तूझ्या चरणाशी...
भीम बा दिलीस मानवा जाण जगण्याची...
💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐
* *ज्ञानसुर्य, युग-पुरुष, भारतीय* *संविधान निर्माता क्रांतिसुर्य,* *भारतरत्न* *डाॅ. बाबा साहेब भीमराव जी अंबेडकर यांच्या ६३ व्या* *महापरिनिर्वाण दिनानिमीत्य त्यांच्या पवित्र स्मृतीस विनम्र अभिवादन*
😔💐💐💐💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐
*कोटी कोटी नमन*
-