vikas chakrawarti  
1 Followers · 1 Following

Student
Joined 20 May 2021


Student
Joined 20 May 2021
7 SEP 2021 AT 8:14

# whenever I will talk to her this will be my apologization #

मत देखो इस नफ़रत से,
दीवाना बैठा है इश्क़ समझाने के लिए।
है इंतज़ार अरसो से,
कुछ बातें बताने के लिए।
थकी परेशान मायुस मशरूफ युं ही गुज़र जाती है जिन्दगी,
कुछ वाकिये भी चाहिए होते हैं पछताने के लिए।
गलतियाॅं गुस्ताखियाँ की है नाराजगी जायज है लेकिन,
बताओ अब क्या कीमत लोगे मुस्कुराने के लिए।

#डॉ विकास चक्रवर्ती

-


4 SEP 2021 AT 22:02

#missing someone who doesn't like you is another level of joy #

कुछ ख्वाहिशें ऐसी भी होती हैं,
हाँ तुम्हारी जैसी भी होती हैं।
बहोत कुछ बोलते हैं होंठ मगर,
सच बोलने को ख़ामोशी भी होती है।
जो हर वक़्त नज़रों के सामने रहती है,
कुछ जुस्तजू ऐसी भी होती है।

#डॉ विकास चक्रवर्ती

-


1 SEP 2021 AT 4:55

बहुत घमंड था, दोस्तों पर।
👇👇👇👇
👇👇👇👇
👇👇👇👇
👇👇👇👇
👇👇👇👇
👇👇👇👇
टूट गया,बाकी घमंडों की तरह।

-


1 SEP 2021 AT 4:42

आज भी गुज़र जाएगा,कल की तरह।
चल इस पल को भी जी ले,आखिरी पल की तरह।
अपने कौन हैं कितने हैं,वक़्त साबित करता है,
खुद बनकर दुशमन की तरह।
ये दौर है मुसीबतो का गुज़र जायगा, खुशियों की तरह।
आज भी गुज़र जाएगा,कल की तरह।

#डॉ विकास चक्रवर्ती

-


16 AUG 2021 AT 22:30

#Deep

ना तेरे होने की ख़ुशी,ना तेरे जाने की फिक्र।
तेरी एक तस्वीर है दिल मे कहीं,क्या जरुरत है तुझे पाने की।

जिस तरह तूने कह दिया उस दिन बुरे हैं हम,तो बुरे हैं हम।
अब क्या जरुरत है हमें ,खुद को आजमाने की।

#डॉ विकास चक्रवर्ती।

-


16 AUG 2021 AT 21:03

उसका प्यार झूठा था,ये कहना गलत है।

जो झूठा होता है वो प्यार नहीं होता।
और प्यार सच्चा भी नहीं होता।

प्यार,प्यार होता है,सच्चा या झूठा कहकर
किसी को बदनाम मत करो।

-


15 JUL 2021 AT 21:39

आजकल कितने मशरूफ हो गए हो l
तुम पर ये बेरुखी अच्छी नहीं लगती।
वो गुस्सा वो नाराजगी वो चिड़ना अच्छा था लेकिन,
तुम्हारी ये चुप्पी अच्छी नहीं लगती।
रोज़ तुम्हारे चेहरे का दीदार होता है लेकिन,
परेशानी ये है तुम्हारी तस्वीरें बोला नहीं करती।

#डॉ विकास चक्रवर्ती

-


10 JUL 2021 AT 23:02

कई दिनों बाद तेरी तस्वीर से राब्ता हो गया।
तुझे देखने का ख्वाब फिर ख्वाब सा हो गया।
तुझे मनाने के लिए मंदिरो का रुख करता रहा।
ना जाने क्यों खुदा फिर नाराज़ सा हो गया।
तेरे लिए लिखा गीत राज था
तेरी मेहरबानी हुई राज़ राज सा हो गया।
हर बात पर बात इश्क़ कि करता था,
तेरे लिए इश्क़ इश्क़ ना हुआ मज़ाक सा हो गया।

#डॉ विकास चक्रवर्ती

-


4 JUL 2021 AT 6:31

तुमसे नाराज़गी करनी है।
जब मिलोगे तुम हमसे ,तुमसे नाराजगी करनी है।
इश्क़ है इजहार करना है,तुम्हें टूट कर प्यार करना है
ये सब करना है सिद्दत से लेकिन,
थोड़ी आवारगी भी करनी है।
जब मिलोगे तुम हमसे ,तुमसे नाराजगी करनी है।
रूठे हो,मनाएंगे,,खुदको समझाया है,
तुमको भी समझायेंगे।
दिल में बहुत सी बातें हैं,वो सब करनी हैं।
जब हो जाओगे मेरे ,तब तुमसे नाराजगी करनी है।
जब मिलोगे तुम हमसे,तुमसे नाराजगी करनी है।

#डॉ विकास चक्रवर्ती

-


17 JUN 2021 AT 17:21

अब हम किसी से बातें भी नहीं करते अगर बात इश्क़ की हो।
अब हम उन महफिलों में शिरकत भी नहीं करते जहॉ बात इश्क़ की हो।
अगर बात नफ़रत की हो तो हम सोचते है दो पल जरूर,
पर अब आँखे भी नहीं उठाते अगर बात इश्क़ की हो।

#डॉ विकास चक्रवर्ती

-


Fetching vikas chakrawarti Quotes