Arya Krishan आर्य कृष्ण   (कृष्ण)
2.6k Followers · 6.5k Following

read more
Joined 29 January 2020


read more
Joined 29 January 2020

गुण मिलने पर शादी होती है
अवगुण मिलने पर दोस्ती
यह ज्ञान कहां से आया
आज से‌ मे अवगुण मिलकर
सिर्फ दोस्ती करूंगा

-



राष्ट्रभाव सभी में निहित होता है
केवल क्षत्रिय ही युद्ध लड़ेगा
बाकी समाज के तीन वर्ण..
केवल दर्शक होंगे
इतिहास की अधूरी भूल

-



ना मंदिर ना मस्जिद ना शिवाला मेरा
पावन सा कोमल मन हो तेरा
सबसे मिला हूं , सबको मिला हूं
ज्ञान का जब निकला है सवेरा

-



चार लोग 13वीं पर इतना ही कहेंगे
1 पूरी गर्म ले आना
2 हलवा ठंडा है
3 चाय नहीं पीते दूध, मंगवा दो
4 हम लेट हो रहे हैं, हमे जल्दी हमें जल्दी जाना है

जिंदगी और कुछ भी नहीं

-



ओ जाने वाले फरिश्ते
लौट के फिर आ जाना जमीन पे

-



तनहाई को तन्हाई से तन्हा करके रखा है
बस तेरी यादें इस दिल में संजोकर रखा है
बारिश में ,मैं भीगा नहीं _२
पागल मन को थोड़ा व्यथित करके रखा है

-



वो झूठ बोलकर भी मुस्कुराते हैं
मैं सच बोल कर चुप हो जाता हूं

-



सुबह-सुबह यूं दरवाजे पर मुस्कुराना ठीक नहीं
मस्त मगन हो मन गीत बिरह के गाना ठीक नहीं
समझते हैं हर पल तुमको बेगाना_२
उन्हें दिल का हाल बताना ठीक नहीं

अपना सारा हाल बता कर
कहते हो जमाना ठीक नहीं....
गर्दिश में हो अगर सितारे
अपनों को भूलना ठीक नहीं

-




सुख नहीं ठहरता तो दुख की क्या औकात
कोई नहीं सोया जहां मे गम हो या खुशी की रात
सुख_ दुख ये वक्त के सिक्के हैं बदल जाएंगे_२
फिर फूल खिलेंगे मधुबन में फिर होगी बरसात

-



जज साहब ये! अदालते सिर्फ तारीखें
देती है.... मोहब्बतें नहीं

-


Fetching Arya Krishan आर्य कृष्ण Quotes