QUOTES ON #ठुकराना

#ठुकराना quotes

Trending | Latest
7 FEB 2019 AT 20:30

अता है मुझे लज़्ज़त-ए-गिर्या सदा के लिये तुझ से ही,
क्यूँकर फ़िर रातों को सो तिरी रहमदिली को ठुकराया जाये ।।

-


19 JUL 2020 AT 15:07

तुझसे कभी प्यार का इज़हार तो नहीं कर पाई
क्योंकि शायद मैं जानती थी कि तू मुझे ठुकरा देगा।
पर इश्क तेरे बाद भी तुझसे ही किया है मैंने
ये तो हर शक्स मेरी आँखों से पढ़कर तुझे बता देगा।

-


7 MAY 2021 AT 12:35

तुम्हारा मुझे ठुकराना बिल्कुल जायज़ है ।
मैंने भी बहुतों को ठुकराया था तेरे आस में।।

-


16 APR 2019 AT 10:26

अपनों ने ठुकराया, कुछ गैरों से ज्यादा!!
और गैरों ने संभाला,अपनों से भी ज्यादा!!

-


3 DEC 2019 AT 12:23

इस गरज़ से मुझ तक बार-बार मत आना
कि इतना चाहेंगे तुम्हें, जितना ठुकराया है मुझे.

-


21 AUG 2017 AT 18:06

चाहती तो रोक ही लेती मैं उसे जाने से मगर
वो फिर मुझे ठुकराता यह मुझे मंज़ूर न था

-


13 MAY 2020 AT 12:40

ठुकरा के इस जहां को जाओगे कहाँ....??
अभी तो दुनिया में लॉक डाउन चल रहा है

-


19 JUN 2020 AT 18:43

ठुकराने से पहले दिल को आज़मा लेते,
इश्क़ ना सही नफरत का इनाम देते !!

बिछड़ना अगर जरूरी था तो मांग लेते,
हम जान भी तुम्हारे नाम कुर्बान कर देते !!

-


14 FEB 2022 AT 19:37


'अब न ठुकराना'

प्यार तुमसे ही किया है
छिपकर अश्क़ बहाए हैं
अब न ठुकराना यारा
मेरे आगे ग़म के साये हैं।

सच्चा प्यार कहाँ मिलता
ये बात बतानी होगी क्या
अब तक जुबाँ ख़ामोश रही
जज़्बात सुनानी होगी क्या?

काली तूफ़ानी रातों में
प्यार का शमां जलाए हैं
इसको न बुझाना यारा
मेरे आगे ग़म के साये हैं।

प्यार है चाँदी प्यार है सोना
प्यार से महके हर एक कोना
है अनमोल खज़ाना यह
शिद्दत से तुझ पर लुटाए हैं।— % &

-


1 MAR 2019 AT 8:34

आज इस कदर उसने हमें ठुकराया है,
दिल, मोहब्बत का नाम सुनते ही घबराया है..!

-