बदलते ज़माने की तस्वीर में ,
इश्क़ की रंगत ढलने लगी है !!
दौलत तो बेशुमार है "जनाब",
मगर खुशियों की कमी ख़लने लगी है !!-
I am not a professional writer, just write for pleasure😊🙏
and the present is a misery,
but there is still hope,
because the future is full of mysteries .-
हर पल मुस्कुराना , फिर "ख्वाबों" में खो जाना !!
न कहना इसे आदत, ये तो अदा का है नजराना !!-
अगर कभी वक्त मिले, तो थोड़ा ठहर जाना !!
बिखरी हुई यादों को, तस्वीरों में समेट जाना !!
हम मिले न मिले, किस्मत की बात है !!
बस मेरी जगह, किसी और को न तुम दे जाना !!
-
हवाओं के ठहरते ही,
उम्मीद की किरण फिर से नजर आएगी,
धीरे-धीरे ही सही,
अपने रंग से वो ख्वाबों को भी रंग कर जाएगी !!
तुम हर राह पर,
पर उसकी तलाश करोगे मगर वो तो,
दिल में बस कर,
तुम्हें अपने मुकाम तक लेकर जाएगी !!
धीरे-धीरे ही सही,
तुम्हारे नाम का प्रकाश वो पूरी दुनिया में फैलाएगी !!
-sona
-
सजदे में सर झुका कर मेरा दिल ❤️,
अब खुद के लिए फरियाद करता है !!
जो बिछड़ गए उनकी यादें मिटा कर,
वक़्त के साथ कदम मिला कर चलता है !!-
बेड़ियों से खुद को आज़ाद कर,
तू अपने आसमान की तलाश कर !!
शर्म का पर्दा आँखों से गिरा,
अपने वजूद का पूरी दुनिया में नाम कर !!
दर्द से लबरेज़ ज़िन्दगी में,
फिर से खुशियों की बरसात करा !!
तू अपनी "किस्मत" को ,
एक बार दिल से बदलने की कोशिश तो कर !!-
रेशम का धागा कलाई में बाँध कर,
ताउम्र तुम्हारा साथ देने का वादा है !!
जहाँ भी रहो तुम सलामत रहो बस,
यही रब से अपने अरदास में मांगा है !!
-
शिकवे भुला कर चलो दोस्ती का एलान करते है,
गम का दामन छोड़ खुशियों का हाथ थाम लेते है !!
बेवजह फिक्र कर वक़्त को बर्बाद करने से अच्छा,
हम मिलकर प्यार के रंग से ज़िन्दगी निखार लेते है !!
-