गज़ब का शाॅट था
पहुंचा वो टॉप था ।-
जींस, टॉप मुझे शॉट्स पसन्द है,
हाँ, मुझे उसकी बातों से ज्यादा,
उसके Thoughts पसन्द हैं ।-
खोई हुई आंखों के पीछे का दर्द पहचान लेते हैं
हम अपनी तकलीफों से कहां
दूसरों के दर्द से हार मान लेते हैं-
इन्सान की तभही उस वक़्त सुरु🤙 हो जाता है जब
अपनो👋को गिरने की सलाह गैरो से लेन सुरु करता है-
पीठपर किसीकी शाबासी की थाप पाने के लिए काम करने में जो मजा है । वो शायद किसी भी काम मे नही है । जब कोई बोलता है कि तुम कर सकते हो तो उस प्यार की बोली में इंसान जान भी दांव पर लगा देता है ।
@ $ सच्ची बाते $ @-
करो मेहनत जी जान लगाके
मिलेगी मंजिल, कहीं न कहीं,
टॉप तो एक दिन तुम भी कारोगे
आगे नहीं तो, पीछे से ही सही।
😂😂😂-
रात को देर रात हाथ मे फोन देख कर और आंख मे आंसू देखकर घर वालो
ने कहा की बेटा फोन थोड़ा कम चलाया कर नही तो आंखे खराब हों जायेगी,,
जब की किसी ने ये नही कहा की बेटा तेरे चेहरे पर मुस्कुराहट कब आयेगी.।।।
-