QUOTES ON #टॉप

#टॉप quotes

Trending | Latest
22 FEB 2020 AT 3:53

गज़ब का शाॅट था
पहुंचा वो टॉप था ।

-


12 JUL 2020 AT 10:00

जींस, टॉप मुझे शॉट्स पसन्द है,
हाँ, मुझे उसकी बातों से ज्यादा,
उसके Thoughts पसन्द हैं ।

-


26 MAY 2021 AT 11:20

खोई हुई आंखों के पीछे का दर्द पहचान लेते हैं
हम अपनी तकलीफों से कहां
दूसरों के दर्द से हार मान लेते हैं

-


18 JUL 2020 AT 12:40

वो लड़की थी #प्राइवेट की
मैं लड़का था #सरकारी का
उसे शौक था क्लास में #टॉप आने का
और अपना फेमस था चर्चा #मारामारी का
वो आती अपने #कार से थी
अपने पास तो पैसा न था #सवारी का
वो खाती चीज़ #ख़रीद कर थी
अपना सबसे रिश्ता था #उधारी का।।

-


14 JUL 2020 AT 1:55

जो कभी मेरी लाइफ में हर जगह #टॉप में था वो आज #थॉट में भी नहीं हैं।

#साइलेंट🤫🤫

-


4 MAR 2019 AT 22:41

इन्सान की तभही उस वक़्त सुरु🤙 हो जाता है जब

अपनो👋को गिरने की सलाह गैरो से लेन सुरु करता है

-


22 SEP 2020 AT 21:59

पीठपर किसीकी शाबासी की थाप पाने के लिए काम करने में जो मजा है । वो शायद किसी भी काम मे नही है । जब कोई बोलता है कि तुम कर सकते हो तो उस प्यार की बोली में इंसान जान भी दांव पर लगा देता है ।
@ $ सच्ची बाते $ @

-


5 FEB 2019 AT 14:15

करो मेहनत जी जान लगाके
मिलेगी मंजिल, कहीं न कहीं,

टॉप तो एक दिन तुम भी कारोगे
आगे नहीं तो, पीछे से ही सही।
😂😂😂

-


30 JUL 2023 AT 9:26

रात को देर रात हाथ मे फोन देख कर और आंख मे आंसू देखकर घर वालो

ने कहा की बेटा फोन थोड़ा कम चलाया कर नही तो आंखे खराब हों जायेगी,,

जब की किसी ने ये नही कहा की बेटा तेरे चेहरे पर मुस्कुराहट कब आयेगी.।।।




-


5 JUL 2021 AT 0:08

प्रेम की अघोष में डुबे हुए
कमल है
हम दोनों

-