तुम्हारे साथ रहकर दिल नहीं भरता
तुम्हारे बगैर गुजारा क्या होगा
🤞😔❤️-
Whatsapp no 8966076810
तुम्हारी खुशी के लिए तुमसे दूर रहते हैं।
तुम्हें पता है! तन्हा
हम कितने मजबूर रहते हैं।
😒🌹❤️-
तुममें जान बसती है मेरी यह जानते हुए भी मैने तुम्हे जाने दिया।
सोच🤔
मेरे लिए
मेरी जान से भी ज्यादा तेरी खुशी जरूरी है।
R.❤️ K.-
सब से अलग हो गया हूं मैं
मोहब्बत में तेरी
और
खुद से भी अलग हो जाऊंगा मैं
जो
साथ तेरा छूटा तो
R.❤️ K.-
तुम्हें समझ गया मैं बस
अब तुम मुझे समझो या ना समझो क्या फर्क पड़ता है
R.❣️ K.-
क्या हुआ अगर वो किसी और का हो गया
तो
मौका हमें भी तो मिला है
उसके जाने के बाद किसी और का होने का-
तुम वक्त रहते मिल जाना मुझे
नहीं तो
मैं वक्त के साथ बदल जाता हूं।
R.❤️ K.-
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं
जय श्री राधे
R.❤️ K.-
लोगों से सुनोगे तो हमें बुरा ही पाओगे।
हम से मिलोगे तो मुस्कराते हुए जाओगे।।-
तुम अपनी जिंदगी में खुश रहो
और अगर मैं बुरा हूं
तो तुम मुझसे भी दूर रहो-