खुद की पहेलियां में गुमनाम सा हु
अपने ही शहर में अंजान सा हु 😭-
2 lines from my side [ Amit ]
जब मैंने उनको चाहा
तो उनको लगा कोई चाहने वाला मिल गया -2
परख के बोल रहे मुझे ,भूल जा
सायद उनको पता चल गया
की मैं उनका दीवाना बन गया 😭-
दो चार दिन की बात है
मैं खाख ही हो जाऊंगा
तुझे पाने की तमन्ना मे
ताऊम्र के लिये सो जाऊंगा-
प्रेम के चक्रव्यूह को तोड़ना संभव नहीं प्रिय
इसमें फंसने वाला हर व्यक्ति अभिमन्यु हैं,
अन्त में मारा जाएगा-
जब भूल गए वो तो उन्हें जाने दो
जब भूल गए वो तो उन्हें जाने दो!
अगर वो खुश🙂 हैं तो
उनको किसी और के साथ घर बसाने दो 🥺-
मिल जाये औरों से फुर्सत तो जरा सोचना
क्या सिर्फ फुर्सतो में याद
करने तक का रिश्ता है हमारा-
From my side to all my member subscribers! Happy Holi to the whole family
-
जब भूल गए वो तो जाने दो
अगर वो खुश हैं तो
उनको किसी और के साथ घर बसाने दो😌-
X1 GAMING की तरफ से सभी को
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं आशा करता हूं कि हर व्यक्ति का घर
धन से भर जाए-