मुझको जीवन का यही सार लगता है
जिंदगी में सबको थोड़ा-थोड़ा प्यार लगता है,
वैसे तो गुजर जाती है, यूँ भी हमारी जिंदगी
पर जिंदगी जीने के लिए एक-दो यार लगता है।-
Amit Prem "AkR"
(Amit Prem "AkR")
99 Followers · 9 Following
यहाँ तक आ ही गए हो तो नीचे Youtube का link है वहां भी जाकर देख लो..😊 Subscribe करना मत भू... read more
Joined 6 March 2018
3 AUG AT 21:33
28 JUL AT 21:10
अब और क्या देखना रह गया?
जितना भी था, दिल में प्रेम मेरे
सब आँखों से आज बह गया।-
28 JUL AT 21:04
तुम क्यूँ ऐसा बार-बार कर रही हो?
क्या हुआ किसका इंतजार कर रही हो?
तुमने तो कहा था कि अब नहीं होगा
मैंने सुना है कि फिर से प्यार कर रही हो।-
7 APR 2024 AT 12:02
मृगतृष्णा सा होता है, स्त्रियों का प्रेम
आसानी से किसी के पास नहीं आता।-
7 APR 2024 AT 11:57
हर स्त्री को मिलता है पुरुष का प्रेम
हर पुरुष को स्त्री का प्रेम नहीं मिलता।
-
26 AUG 2023 AT 23:39
कभी खुद से भी मिलो ये दफ्तर वालों,
ये जिंदगी बस खाने कमाने के लिए नहीं है।
-
27 JAN 2022 AT 10:09
अब दिल की मंजूरी से नहीं होते हर काम,
वक्त भी चाहिए होता है किसी से मिलने के लिए।— % &-
25 JAN 2022 AT 9:27
अब नहीं करता किसी के मैसेज का इंतजार,
मैं सो जाता हूँ रातों में जल्दी आजकल।-