QUOTES ON #जिसे

#जिसे quotes

Trending | Latest
17 JUL 2019 AT 11:31

मैं सिगरेट तो नहीं पीता,
मगर हर आने जाने वाले से,
पूछ लेता हूँ माचिस है क्या.....?
बहुत कुछ है जिसे,
फूँक देना चाहता हूँ ......!!!😋🤗😊
"गुलज़ार"

-


30 JUL 2019 AT 13:41

चमकता सितारा से बनकर हुजूम आया हूँ
दुनिया की सारी खुशियाँ मैं चूम आया हूँ

पल भर सोने से माँ की गोद में मुझको
ऐसा लगता है जैसे ज़न्नत से घूम आया हूँ

-


21 MAY 2021 AT 8:56

मेरी बहुत सारी बातें सुनने के बाद ,,
उसका सिर्फ ok बोलना,,,
ऐसा लगता है जैसे,,
मेरा बोलना अब उसे पसंद नही,,,😥

-


7 MAY 2021 AT 15:18

मैं एक किताब बन गई हूं
जिसे पढ़ना बड़ा मुश्किल है....

मैं एक ख्वाब बन गई हूं
जिसे पाना बड़ा मुश्किल है.....

मैं एक दुवा बन गई हूं
जिसका पूरा होना मुश्किल है......

मैं एक पहेली बन चुकी हूं
जिसको समझना बड़ा मुश्किल है.......

मैं इसी तरह एक कविता बन गई हूं
जिसे लिखना बड़ा मुश्किल है............!


-


26 JUN 2020 AT 16:43

साथ उसका दो ,
जिसे तुम्हारी जरूरत है ,
उसका नहीं ,
जिसे तुम्हारी कद्र नहीं , ..

-


19 DEC 2020 AT 22:46

अगर आप किसी को प्यार करतें हैं और वो आपको छोड़ कर जा चुका है तो जाने दो उसे क्यों रोकना या उसके लिए क्यों रोना...
क्योंकि अगर वो वापस भी आ जाए तो उसी इंसान से पहले जैसा प्यार दोबारा नहीं होगा...

-


20 APR 2019 AT 15:33

वो मेरे लिए एक पहेली थी,

जिसे सुलजाते हुए मैं उलझ गया!

-


18 SEP 2020 AT 23:54

जिसे अपना माना वहीं पराया कर दिया
जिसे याद करके सोते थे वहीं भूल गया
कभी समझ ही नहीं पाया मुझे
जिसे जान से ज्यादा चाहा वहीं छोड़ गया

-


1 JAN AT 17:05

"प्रेम शून्य से अनंत तक की यात्रा"

-


8 NOV 2020 AT 18:05

जिसे डर ही ना हो मुझे खोने का...
उसे क्या फर्क पड़ता होगा मेरे होने या न होने का...

-