करुणा वही तक उचित हैं..
जहाँ तक मर्यादाएँ पार ना हो..
मैं चुप हुँ तो समझो मेरा मौन बोलता हैं..
और
बोलने से पहले 100-100 बार तोलता है!!-
सपनों को भूलकर जिया तो क्या जिया..
दम है तो उसे पाकर दिखा...
लिख पत्थरो पर अपनी ज़िन्दगी क़ी कहानी...
और सागर को बोल दम हैं तो मिटा कर दिखा...-
समझ सकें ना शब्दों को..
वो मौन कि भाषा क्या जाने..
शब्दों में मुखरित भावो कि..
अनुपम परिभाषा क्या जाने..
नहीं शब्द निरर्थक शब्द मात्र..
यें है व्यक्तित्व का आइना..
जिन्हें शब्द दिखें ना भाव दिखें..
वो मन कि भाषा क्या जाने!!-
गहराइयों मे उतरना हैं,
महसूस करना हैं....
मुझे उलझने पसंद नहीं...
और हाँ मुझे नदियाँ बदल कर नहीं देखना हैं...
क्योंकि वो एहसास जो
फिर किसी गहराई मे उतरकर महसूस हो सके
उसके लिए वक़्त कि जो दरकार हैं..
यहाँ से वहाँ जाकर तो नहीं हो सकता!!
हाँ माना कि लोग कोशिशे करतें हैं..
मगर दूर भागते हैं वो खुद से,दर्द भरी एहसासों से...
लेकिन क्या उस तरह कुछ हासिल हो सकता हैं?
कहनें को यहाँ हासिल तो कुछ भी नहीं होता मगर,
जो जीनें कि लय गहराइयों में उतरकर
पाया जा सकता हैं...
वो दरबदर यूँ ही नहीं मिल सकता..
वो जेंहन में बस जाये
वो रूह को छू कर ही हो सकता हैं...!!-
तुम्हें छुपाना हो कोई राज...
तो नजरें फेर लेना...
मैंने सुना है...
चेहरे के पीछे दफ़न सारे राज...
आँखों में उभर आते हैं...-
सीढ़िया चढ़ते समय हम कुछ और होते है....
उतरते समय कुछ और
सीढ़िया नहीं बदलती बल्कि
संघर्ष और सफलता हमें बदल देती है...-
कह नहीं सकेंगे हूबहू मगर
मत करो कुछ ऐसा की
हम तुम्हें चाहने लगें...
यूँ पता है हश्र हाल ए दिल बया करने का..
इतने भी करीब मत आओ की
हम तुमसे ही दूर जाने लगें... 😔-
कैसे कहु भाई की आपका साथ क्या मायने रखता हैं,
मेरे रूठने पर मुझे मनाना और हँसाना,
फिर खुशी मे 🐒🐒बोल के मज़ाक बनाना🤭
सही गलत मे फर्क समझाना,गलती करने पर समझाना,
कमजोर पड़ने पर सब ठीक हो जाएगा बोल के तसल्ली देना.....
कैसे कहु की एक भाई किया मायने रखता हैं बहन के लिए...
-
हाँ तेरे जाने के बाद भी तेरी याद आती है
कैसे भूल जाऊ उन यादों को जो हमने साथ मिल संजोयी थी
एक तेरी ही तो यादों के सहारे जी रही थी
अब वो यादें धुंधली सी होने लगी है
अब तो लौट आओ वापस
कोई जी रहा हैं तेरी वापस आने की आश मे..
आज भी होठों पर तेरे नाम आने से यें आँखे रोने लगती है
किसी और के आने से जो खालीपन सा था वो भर नहीं सकता
मिस यू इन्ना सारा 😔-