हमें आपसे मोहब्बत है यह बताएं कैसे.......
हमें आपसे मोहब्बत है यह जताएं कैसे.........
आप हमें देखें और हम शर्मा जाएं ..........
ऐसी मोहब्बत इस जमाने से छुपाए कैसे !-
आज भी कुछ ख्वाहिश बाकी हैं...........
आज भी तुम्हें देखने की चाह बाकी हैं.................
यूं ही नहीं होते हर ख्वाब पूरे ...........
आज भी तुम्हें हकीकत बनाना बाकी हैं......!-
बच्चो को दो जोड़ी कपड़े कम दिलाना.......
लेकिन संस्कार पूरे देना..... क्योंकि दो जोड़ी कपड़ों में तो जीवन जी लेगा ........ लेकिन बिना संस्कार के नही ..!-
अकेलेपन की एक खासियत है........
कि
वो हमे कभी अकेला नहीं छोड़ता....।
-
मुर्गो की तरह लोगों को भी भ्रम है
जो वो चाहेंगे वही होगा .........
लेकिन होगा वही जो हनुमान चाहेंगे।-
खो दिए हैं मैंने हंसते हंसते सब रिश्ते फिर भी
तुमारा साथ होने का एहसास....आज भी हैं..........
पता है मुझे कोहि जिदगी भर साथ नहीं होता फिर भी
तुम्हें देखने का इंतजार...आज भी हैं.............
तुम चले गए हो मुझसे दूर फिर भी
मेरी रूह में तेरी रूह का एहसास.....आज भी हैं।-
Char din ki hai zindagi.........❤️
Or bith rahe hai din.......☀️
Do bithe tere Milne se pehle .....🫰
Do bithe tere Milne ke baad.............👩❤️👨
-
जिंदगी थम जाती हैं
क्या ये सच है कि किसी एक के जाने से जिंदगी थम जाती हैं..........न जाने इस दौर में किस किस का साथ छूटा होगा
न जाने ये कैसा मोड़ आया है.............क्या सच में जिंदगी थम सी गई है.........अब थक गए हैं हालत से लड़ते लड़ते किसी के जाने से उदास बैठे बैठे ...........सच में जिंदगी थम सी गई है-
Agar kohi nahi pasand hai to nahi hai.............
Agar kohi pasand hai to vo har hal me pasand hai........
-