हे शुभ्रज्योत्सना माँ ...वीणापाणी माँ🙏
हमको नवल उद्धार दो माँ
स्वर गुँजन ..ताल लय सुर
सर्वस्व अर्पण चरणों में माँ 🙏
तिमिर दूर कर...रश्मि भर दो
जाड्य हरो ..बुद्धि विनय दो माँ 🙏
सप्तसुरों सी मधुर नुपूर में
झंकार दीप्तिमान कर दो माँ 🙏
@Vibhu_Shukla
-
तू है मेरी विद्यादायिनी माँ,
तुझसे है जीवन की सच्चाई माँ!
बिन तेरे शुभाशीष के,
मैं कुछ भी तो नहीं कर पाई माँ!
चरणों में तेरी सारी विद्या,
है तुझसे ही शिक्षा की गहराई माँ!
वीणा की संगीतमय सुर से,
भर देती मन में बस अच्छाई माँ!
ज्ञान - बुद्धि से जो पाती हूं,
है बस तेरे ही कृपा की कमाई माँ!!-
सरस्वती मां का हाथ है,
तभी तो मेरे जीवन में ज्ञान का प्रकाश है।
रहती अंधेरों में हूं मै अक्सर,
पर तेरी दृष्टि देती जीवन में रोशनी की आश है।
करती हूं नमन मैं सदा तेरा,
दूर करती तू , मेरी अज्ञानता की प्यास है।
तेरे बिना अस्तित्व ही कहा मेरा,
मेरे जीवन की एक तू ही तो मिठास है।
दुआ है, सदा तेरा हाथ यू ही रहे मेरे ऊपर,
बनू कामयाब , छू उचाईयो की बुलंदियों को।
करती हूं यही प्रार्थना तुझसे,
ना रूठना तू मुझे से ,
मांगती हूं तुझे से यही, तू देना मेरा जीवन भर का साथ,
बेटी हूं तेरी, सदा बनाए रखना मेरे ऊपर अपना हाथ।।
।। जय मां सरस्वती।।
-
सरस्वती पूजा का यह त्योहार
लाए आपके जीवन मै खुशियां आपर
हर दिन सुहाना हो आपका
मां सरस्वती का आशीर्वाद से
बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं-
हे माँ सरस्वती कुछ ऐसा कर्म करदे
अपने ज्ञान की ज्योति हर घर में भर दे
किसी गरीब असहाय को कोई आजमाए न
दूसरें की बहन , बेटी को कोई भी सताए न
रौशन...✍️-
शिक्षा की दुनिया में जिनका राज हैं
संगीत से रिश्ता जिनका खास हैं
सब कहते हैं विद्या की देवी जय माँ सरस्वती
क्योंई काफी सुंदर वीणा उनके पास हैं-
नूतन प्रभात दिवस मंगल राज ऋतु जागे पुनः
खड्ग कलरव करे सृष्टि सुरव सुरव्योदय पुनः
नव्य कोपल कुसुम महके पवन सुवासित हुई
ज्ञान चेतना बुद्धिप्रदा मां सरस्वती प्रकट हुई
नव्य ऋतु नव्योल्लास मुहुर्तेति शुभ शुभङ्कर
लहलहाती शस्य सुश्रम प्रसाद वेला शुभङ्कर
हे मां शारदा..
आलस्य की छाया छटे हो दूर अवगुण सकल
नव स्वर मन में जगे स्वर जननी माता शारदा
साहस व कर्मठता बढ़े मां बुद्धि सद्बुद्धि बने
हृदय तम का नाश हो मां ज्योतिरूपा शारदा
सकल पातक दूर करो मां अंतर्मन पावन बने
लक्ष्य प्राप्ति का ध्यान दे मां ज्ञानरूपा शारदा
अस्थिर मन स्थिर करो मां मार्ग प्रशस्त करो
जीवन पथ पर सम्बल दे मां बुद्धिप्रदा शारदा
हर मनुज को विवेक दे हरेक जीव जागृत बने
हर आत्म परमात्म में मिले सृष्ट्यात्मा शारदा-
जगमग तुम्हारी ज्योति से रोशन ये जहां सारा,
कामयाबी के हर एक आयाम पर रोशन नाम तुम्हारा....
पताका जब-जब लहराती, मेहर जब तुम बरसाती,
बुलंदियाँ स्वत: समीप आ कदमों को छू जाती....
अत्यंत सुंदर श्वेत प्रतिमा, शक्ति का तुम साक्षात प्रमाण माँ,
वीणावादिनी अपनी धुन से नित्य खुशहाली संचार करती माँ....
विभिन्न रंगों के इस जहां में रहमत का रंग भर देना,
कृपादृष्टि रखना सब पर आशीर्वाद शीश पर रखना माँ....
जय विद्यादायिनी माँ शारदा 🙏🏻💛🧡
-
आया रे आया रे वसंत पंचमी
ये पंचमी तिथि चुनिए और
अपना ज्ञान बढ़ाए, सरस्वती
पूजा अर्चना करके ज्ञान की
देवी माँ से वरदान प्राप्त करिए।-
सरस्वती पूजा का यह त्योहार,
ढेरों खुशियाँ लाए आपके द्वार।
माँ शारदे का आशीर्वाद,
सदा रहे आपके साथ।
अनेक नामों से प्रसिद्ध माँ सरस्वती,
पधार रहे आपके द्वार।
माँग मन्नत सफलता का,
होगा सारा बेड़ा पार।
HAPPY SARASWATI PUJA
-