ओ प्यारी सी मीठी दीदी 🥰🥰
आइए ना ....स्नेह का काजल लगा दूं
नज़र ना लगे किसी की 🧿🧿
काला टीका लगा दूं 🖤🖤
छलके आंखों से जब मेरे
प्रेम की नदियां 💖💖
ओ दीदी , आपके गले लग जाऊं 🫂🫂
क्या अर्पण करूं जन्मदिन की बधाई
लीजिए स्नेह का सागर भरूं
बलइया ले लेकर
अनहद नृतयकरुं 💃💃
जी करता है
अपलक निहारती रहूं
प्रेम की ग्रंथमयी
और लिख दूं...
कोरे कागज पर
प्रेमसागर से सिंचित
प्यारी दीदी मधुमयी 🥰🥰
आपकी ही छोटी बहना ✍️
-
I am student of Delhi University 😘
संगीत मेरा पहला प्यार 😊❤️❤️🎼🎼
अमृता माॅं के नाम एक गीत 💖💖😘🧿
ओ रंगरेज रंग दे मेरी चुनरी
सप्तरंगी प्रेम ममता हो जिसमें ....
मां के प्यार के लालित्य संग्रह में
जब जब गाऊं निखारूं कंठ में
मुख मंडल निहारूं जब जब
चन्द चकोरी उदित धरा पर
ओ रंगरेज रंग दे .......
कलरव करती मेरी चंचलता
आज भी संवरे आपके आंचल में
विधाता से भी बढ़कर तू मैया
तुझ बिन मेरा जीवन अधर में
हे रंगरेज रंग दे ......
हे मां 🫂 जीवन सुखमय और सुलभ हो
निखिल रहे होंठों पर मुस्कान
दुनिया की सारी कारीगरी से
धनवान हो आपका संसार
नित कान्हा की बंशी बाजे
और धुन पर थिरकते हुए
मेरी यशोदा मैया की हो जय-जय कार
हे रंगरेज रंग दे .....
आपकी पगली बिट्टू ✍️✍️
-
ले गए संग वो सारी शोखियां और चेहरे की रानाईयां
लबों पर खिलते मुस्कान व तब्बसुम की बिजलियां
उड़ा कर ले गए तुम बेशक किताब के वो पुराने पन्ने
पर रह गई दिल में यादों के अमित निशां व तन्हाईयां
Kuhoo ✍️-
May the brilliance of diyas fill ur home with happiness, success and new beginnings.
Deepawali ki hardik shubhkamnaye 🪔🪔🪔🎉🎉🎉✨✨✨.🎇🎇🎇🎇
Regards :-
Vibhu Shukla-
A Grand salute and final good bye to the biggest pioneer n Industrialist Ratan Tata Sir.A selfless person who has contributed so much to the growth n prosperity of our nation n donated most of his wealth for humanity .. He kept walking n working till his last breath.. Take a bow Sir . Hats off. There was only Ratan Tata n no one can fill his big shoes... A great loss to the Nation n Mankind..You will be remembered till eternity . My thoughts n prayers r with you Sir.. May your soul rest in eternal peace you Legend .. 🙏🙏
-
जब जब होली आती है
ट्रेन सीधी अहमदाबाद पहुंच जाती है
राजेश खन्ना दोस्त जी जब दरवाजा खोलते हैं
विभ को देखते ही
Hayyyyyyy 😛😛
दीवाने हो जाते हैं 🤭🤭
भूलकर अपना कार्यभार
दौड़ते हुए चले आते हैं
आओ सुंदरी ....😍🤗
आज जी भर कर खेलूं होली
ऐसा हसीन मौका कहां मिलता है
रंग गुलाल लिए दौडकर आते हैं
तब तक तो मेरे ट्रक भरे
रंग और गुलाल से तरबतर हो जाते हैं
लड़की है या शैतान की पुडिया
कहकर खिलखिलाते हैं
और यही हंसी हमेशा मुबारक हो दोस्त जी
होली बहुत बहुत मुबारक हो दोस्त जी
🎉🎉🎉👩🎨👩🎨🤎💜💙💚♥️🧡-
ओ कोरे सफ़्हे...
कितना कुछ लिखा करती हूॅं मैं तुम पर
मगर तुम कभी उफ्फ़ भी नहीं करते ...
कभी मेरी खुबसूरती को बयां करती रात...
तो कभी अनहद नाद गुनगुनाती बरसात
कभी लुकाछिपी करती मंजिल की तलाश
तो कभी प्रेम के नवांकुर दिल_ए_ज़ज्बात
कभी चांदनी रात की दुधिया रौशनी में
मेरे खिलखिलाते स्वप्निल ख्वाब
तो कभी उन ख़्वाबों से ही गहन सवालात
टूट ना जाए ... कहीं ....आ बांध लूं
सिर्फ़ उन कच्चे धागे से
जिसमें विश्वास हो अपरम्पार
ओ कोरे सफ़्हे....
संजोकर रखना इन यादों को
कभी धूमिल ना हो ...
मैं रहूं ना रहूं ....
Kuhoo ✍️
-
मधु से मधुरिम मधुमास प्रिया
मुख पर चन्द्र चकोर अलंकृता
जिसे वर्णित करें स्वयं विधाता
उनके चरणों को नमन हे यशोदा माता !
आज मैया के जन्मदिन पर
क्या अर्पण करूं मैं तोहफा
हां , प्यार का सागर भर भर कर
करुणानिधि से मांग लाऊं प्रज्ज्वलता !
नेह का काजल लगाऊं आंखों में
चेहरे पर चंद्रमा की लावण्यता
माथे पर सजाऊं नवल किरणें
हे यशोदा मैया....हे अमृतानंदमई अमृता !
लिखते-लिखते भर आईं अंखियां
आपसे बिछड़ कर कैसे जिऊंगी ,हे माता !
आपकी पगली बिट्टू 🤗💖
-
प्रेम की मधुशाला में डूबी
प्रेममयी ..... दीदी मधुमयी
अनहद नाद गुनगुनाती नादमयी
छलकाती लाती प्रेम सुधामयी
क्या अर्पण करूं जन्मदिन की बधाई
लीजिए स्नेह का सागर भरूं
मेरी प्यारी मीठी-मीठी दीदी
जी करता है
अपलक निहारती रहूं
प्रेम की ग्रंथमयी
और लिख दूं...
कोरे कागज पर
प्रेमसागर से सिंचित
प्यारी दीदी मधुमयी
@Vibhu_ Shukla
-