हर रात ये सिसक सिसक के रोती
हर रात ये सिसक सिसक के रोती
अगर ये आसू मोतियों में तब्दील होती तो
शायद आज मेरे सिरहाने मोतियों से भरा पहाड़ होता।।-
My opinion in my way
हम रोना नहीं चाहते,लेकिन ये आंसू नही थमते
हम कुछ कहना नहीं चाहते,लेकिन ये ख़ामोशी चीख रही हैं-
1.If you want to live a happy life,tie it to a goal,not to people or things.
2.you have the only capacity or power to change your life.-
Simply connect with yourself ☺️
Listen first your innervoic.
You will be back better version of yourself.-
मैं ही पागल थी हर पल में उसका नाम जोड़ रही थीं
क्या पता था ऐसे रास्ते अलग हों जायेंगे
कुछ मुमकिन ना हों पाएगा
हम बैठ के रोते रह जायेंगे
वो किसी ओर का होता जाएगा
हम राह उसकी तक तक के
थक कर चूर हो जाएंगे
वो गुमसुम हुवे बिना कहे ऐसे चला जाएगा
सालो का रिश्ता यू अब बिखर सा जाएगा
हम इंतजार में उसके रह जायेंगे
और वो हमसे दूर हों जाएगा।।
-
सफ़लता विफलता का आना जाना लगा रहता है
कोई फ़र्क नहीं पड़ता किसी को
तेरे खुश और दुःख रहने से
लोग तो हर बात में तेरी खिलिया उड़ाया करेगे
तुझको खुद में काबू ओर मन में होशला लाना हैं
तूझे अकेले ही लड़ना और जीत के दिखाना हैं
यही है ज़िंदगी कोई किसी के लिए नहीं होता
ना ही कभी हुआ है
खुद खुश रहो और खुशियों को बांटो
जिद्दी बन ओर अपने जिद्द को पूरा कर के दिखाना है-
लोग अपनी जरूरतों के लिए याद करते हैं
उससे आपके जीवन में क्या असर होता हैं
उससे उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता
-