🙏"देशप्रेम"🙏
हे ! सरहद पर मिटने वाले
खुशियां अपनी तजने वाले।
है !शत्- शत् बारम्बार प्रणाम तुम्हें।।
मिट्टी के तुम साधु-सन्त
तुम ही वीर निपुण, प्रवीण, कौशल, सुजान
हृदय प्रकाशित तेज़ प्रकाश,
गोधूलि का तम हरने वाले।
है! शत्- शत् बारम्बार प्रणाम तुम्हें।।
(अनुशीर्षक में पढें)
Anuradha
-
करदे भक्तों का बेड़ापार......
ऐसी प्यारी है मेरी माँ.....
शक्ति में शक्तिशाली,,
बन जाय जो इंसान ,माँ के शरण में....
आँखों में तेज है,बातों में भेद है......
कोई न जान कैसी ये प्रीत है......
जय माता दी🙏🙏-
Happy Independent Day......
aaj sirf Shubh kamnayein dete hain ji........ aap sbko ji...🙏🙏🙏🙏-
पहली दफा कुछ यूं हुआ,
हम उनके दीवाने,
वो किसी और
के दीवाने निकले,
कमबख्त कोई और,
हमारे दीवाने का
दीवाना निकला,
दूसरी दफा कुछ यूं हुआ,
ना वो इश्क मेरा हुआ,
ना उसके इश्क ने मुझे
किसी और का होने दिया,,,,
-di black heart 🖤-
As far as I know
true love has no clause,
It is wholly unaltered
by your win or loss,
Rowing persistently
to discover your shore,
Using unrivalled faith
as formidable oar.
-
राहों पर गोपियां धर लेती मोहे
अक्सर नेनों की डोर से बांधे है।
कभी छेड़ती ,मुस्काती हुई ,
हस कर लिपट जाती मेरे कांधे है।
मगर इतना याद रहे, परिणय सुत्र में भी
बंध जाऊ मैं चाहे लाख हजारों से,
में सदा रहूंगा तेरा श्याम, और मेरे
हदय में केवल और केवल राधे है।।
-
तेरी कृपा का पात्र हूँ मैं,
श्याम सुन्दर बुझ रही दिप्ती मात्र हूँ,
रखना सदा मुझको अपनी शरण में स्वामी,
विश्वास सहित सब्र का सौहार्द हूँ मैं,
देव मेरे भाग्य में हो पाएँगी,क्या कृपा तेरी?
तेरी दृष्टि को तरसता,सृष्टि का विप्लाव मात्र हूँ मैं,
प्रार्थना है रखना अपनी कृपा मुझ पर,
सदैव स्वामी मेरे,
तन से नहीं मन से भी,
तेरी दया संज्ञान हूँ मैं,,,,!
-
ख़ामोशी से मिल रहे है,
तेरे होने के एहसास।
और ये बेगानी दुनिया सोचती है ऐ खुदा..
तेरी मेरी बात नही होती..!
तेरे होने का तसव्वुर ही,
बदल के रख देता है कायनात सारी,
लोग सोचते है यहां आवाज़ नही होती..!
तेरा नाम लेकर बीत जाता है ये दिन सारा,
पता ही नही चलता कब ये दिन.. कब रात होती..!
तेरे हिज्र से जीना मुहाल हो जाता,
अगर सिर पर मेरे हाथ फेरने के,
मासूमियत भरे इस पल की सौगात नही होती..
"यूँ ही पकड़ा के रखना उंगली अपनी Doljit को..
तेरे बिना ये कश्ती हमारी पार नही होती..!!🙏-
"पाकिस्तान की सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा पार करके भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की। पाकिस्तान ने दावा किया कि लड़ने वाले सभी कश्मीरी उग्रवादी हैं, लेकिन युद्ध में बरामद हुए दस्तावेज़ों और पाकिस्तानी नेताओं के बयानों से साबित हुआ कि पाकिस्तान की सेना प्रत्यक्ष रूप में इस युद्ध में शामिल थी। लगभग 30,000 भारतीय सैनिक और करीब 5000 घुसपैठिए इस युद्ध में शामिल थे।
भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाली जगहों पर हमला किया और धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से पाकिस्तान को सीमा पार वापिस जाने को मजबूर किया। यह युद्ध ऊँचाई वाले इलाके पर हुआ और दोनों देशों की सेनाओं को लड़ने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परमाणु बम बनाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ यह पहला सशस्त्र संघर्ष था।
भारत ने कारगिल युद्ध जीता।।-