मेरा अब कोई सपना नही.
देख लिए सब रिश्ते,
अब कोई अपना नही।
मतलब फरेब के लिए आते है बहुत,
जो मुझे समझे ऐसा कोई अपना नहीं ।
क्यों करते हो ऐसा,
विश्वास उठ जाता फिर सबसे,
कोई सही भी हो लगते सब झूठे मुझे??
क्यों होते जा रहे सब रिश्ते ऐसे,
तपती गर्मी में चूल्हे की आग जैसे।
भीषण तपत को दे जो ठंडक,
वो रिश्ते अब कहाँ??
माँ बाप का आँचल ऐसा..
बस जिसमे छिपकर रहे तो..
सब अच्छा बस सब अच्छा..!!!!💐💐
-
ख़ामोशी से मिल रहे है,
तेरे होने के एहसास।
और ये बेगानी दुनिया सोचती है ऐ खुदा..
तेरी मेरी बात नही होती..!
तेरे होने का तसव्वुर ही,
बदल के रख देता है कायनात सारी,
लोग सोचते है यहां आवाज़ नही होती..!
तेरा नाम लेकर बीत जाता है ये दिन सारा,
पता ही नही चलता कब ये दिन.. कब रात होती..!
तेरे हिज्र से जीना मुहाल हो जाता,
अगर सिर पर मेरे हाथ फेरने के,
मासूमियत भरे इस पल की सौगात नही होती..
"यूँ ही पकड़ा के रखना उंगली अपनी Doljit को..
तेरे बिना ये कश्ती हमारी पार नही होती..!!🙏-
#मायूसी से परे #
मैं मायूस नही थी इस दुनिया की हरकतो से,
अब अगला क़दम मुझे खुद बढ़ाने दो।
इतनी तूफानो से भरी जिंदगी को,
थोड़ा तो चहचहाने दो।
बहुत बार गिरना भी होता,
गिर कर सम्भलना भी होता,
हाथ देकर मत उठाओ मुझे ,
मुझे खुद के बल पर उठ जाने दो।
गर है यहाँ इंसाफ ,तो होगा जरूर...
बेमानी और खुदगर्जी का भी टूटेगा गुरुर।
मशक्कत से बनाया मैंने खुद को ऐसा,
जिसे हो रब और खुद पर भरोसा।
क्या माँगती है एक लडक़ी किसी से,
एक गहरा विश्वास समुंद्र सा।
और एक आत्मविश्वास जो बढ़ने दे उसे,
जकड़े ना किसी बन्दिश में,
अटल ,अमिट चट्टान सा..!!
-
"आयना"
रंगत तेरी देख के खुद को क्या देखूं,
तू मुझे वो दिखाता hai जो मुझ में शामिल है।
वो पारदर्शिता दिखाता तू मुझे ,
जहां मेरी सूरत से ज्यादा मेरा किरदार दिखता है।
ऐसा मजबूत साथी है तू मेरा,
जो मेरे रोने पर कभी हंसता नहीं।
मेरी शख्शियत जब तराशी जाती है,
जब 2 पल खड़ी होकर तुझसे ,
बेपनाह दिल खोल के बात करती हूँ।
बहुत से अनकहे पन्ने खोल के रखती हूं तेरे सामने,
जो शायद किसी से नही कह पाती।
मेरे मजबूत किरदार का तख्तोताज हो तुम,
तुम सिर्फ "आयना " नहीं,
बहुत ख़ास हो तुम..!!
-Dolly Singh (Jeet)
-
💐 " नया वर्ष"💐
नया वर्ष कुछ ऐसी शोगात लेकर आये,
मेरी शख्शियत को नई पहचान मिल जाये।
ऊंचाइयों को छू लू मैं उड़कर,
मेरे पँखो में नई उड़ान लेकर आये।
हौंसला हो हर पल कुछ नया करने का,
रिश्तों में नई जान लेकर आये।
हो ना कोई गम ,खुशियां हो भरमार,
उम्मीदों को नया मुकाम मिल जाये..!!
-
बेरुखी सी ज़िन्दगी को सँवारने आजा,
मेरे कष्ठो को निवारने आजा।
सुनने को तरस गए तेरी मुरली,
धुन सुनाकर हमे तारने आजा।
गलियां ढूंढे साँवरिया तुझे,
उन रास्तों को जगमगाने आजा।
द्रौपदी की लाज बचाई तुमने,
हमें हर पल पर सँवारने आजा।
अनेकों रूप धरे तुमने,
हमारे हर पल को निखारने आजा।
पल पल तेरी राह देखे ये Dolly
अपनी कृपा दिखा कर उद्धारने आजा..!!
-
" अचानक"
अचानक किसी से मिलना यूँ ही नहीं होता,
क़िस्मत सँवारने वाले ने,बडी शिद्दत से ये करम किया है।
सब कुछ हांसिल नहीं होता यहाँ,
किसी का काश किसी का गर छूट ही जाता।
वो..मिलाता उन्ही को,
जो काबिल है एक दूसरे के,
वरना करोडों की भीड़ में,
मिले हम तुम ही क्यूँ??
आप आये तो ऐसी बात हो गयी,
खोई सी हुई थी जो ज़िन्दगी उससे मुलाक़ात हो गयी।
बस अब तो यही तमन्ना है"Jeet"
हम आपकी ज़िंदगी की पहचान बन जाए..
आपके लबो की मुस्कान बन जाए..!!-
"मैंने हर काम तेरा नाम लेकर किया है ख़ुदा
और लोग समझते है..
बन्दी बड़ी किस्मत वाली है..!!"-
क्या हुआ??
क्या हुआ जब कोई साथ नही है,
तू खुद अपना साथी बन।
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
याद रख,जीता वही जो डरा नहीं।💐💐
होकर मायूस न तू बैठ,
सूरज की तरह चमकना तुझे।
अपनी तकदीर बदल ,
फिर दूसरों की बदलनी है तुझे।
अपनी लकीरों को मत देख,
इन लकीरों से आगे जाना है तुझे।💐💐
मिलेगी कदम-कदम पर मुश्किल,
पर हौसलें टूटने मत देना।
गिर -गिर कर भी आगे बढ़ना,
पर माँ बाप का सिर झुकने मत देना।
देखना एक दिन....
मिलेगा तुझे वो सब,
जो तूने चाहा है।
वक़्त से लड़कर,
अपनी तक़दीर बदलनी है तुझे।💐💐
अपने हौसलों के भरोसे उड़,
हवाओं के सहारे तो पतंग उड़ा करती है।
होगी एक दिन चमक तेरी आँखों में,
जब मंजिल तेरे क़दम चूमेगी..!!!💐💐
-
"बढ़ते रहिये अपने हुनर के साथ,
एक दिन मुकाम जरूर मिलेगा।
बेशक अभी कोई जानता नहीं तुम्हें,
एक दिन ये जग जरूर जानेगा।
विश्वास हो न किसी पर गर,
भरोसा रब पर जरूर करना।🙏
भेजा है उसने तुम्हें,
बड़ी शिद्दत के साथ यहाँ,
कुछ तो उसने भी,
सोचा होगा जरा।
हर अंधेरे को दूर करता वो,
आंखों में उम्मीद की लों जलाये रखना।👀
सपने जगाये होंगे तुमने बेइम्तिहा,
धैर्य की सीमा बढ़ाये रखना।
बेशक़ अकेला है अभी तू,
कल तेरे पीछे कारवाँ होगा।
मंजिल अभी दूर है गर,
कल खूबसूरत सवेरा भी होगा..!!"👍👍-