क्या देखूं कभी करीब से तुझको ए जिंदगी
होता नही यकीं अब तुझपे ए जिंदगी।।
वो भी क्या हसीं ख्वाब थे मेरे अतित के
उलझा हुआ सवाल है, अब मेरी ए जिंदगी।।
ना ढूंढो किसी को और इस ख्वाब में जमाने से फितरत होकर ए जिंदगी,
कभी शौक था, तुझको पास बुलाने की अब तुझसे दूर होकर एक सवाल सा लगता है ए जिंदगी।।
इस अनजान से शहर में एक कमरे के परत में खुद से निहारा करता हूं ए जिंदगी,
कुछ तो बचा होगा जिंदगी का एक लिफाफा जो तुझेसे होकर मुझ तक आएगा।।
बस एक सवाल सा लगता है ए जिंदगी..!!-
Owned Hashtags: #vivekshayari
Welcome to my profile dear beautiful smiling f... read more
✍️शौक सारे खत्म हो गए, अब सिर्फ जिम्मेदारियां निभाता हूं,
परिवार की खुशी के लिए, घर से बिछड़ कर दूर कहीं कमाता हूं,
लोग सोचते हैं कि हम यूं ही शहर में घूमते फिरते और मस्ती करते हैं,
लेकिन उन्हें कौन बताएं कि शहर में गांव जैसा माहौल अब कहां मिलता है।।
सुबह से शाम कब निकल जाते हैं, यह पता तक नहीं होता।।
और रात को बिस्तर पर लेट कर जब सोचते हैं,
तो गांव ही अच्छा था शहर से। यह निष्कर्ष निकलता, बस यह निष्कर्ष निकलता..!!👈👈😔😔👈👈
-
जिंदगी अब आसान ना रहा...
जिंदगी अब आसान ना रहा,
कुछ कठिनाइयां कुछ अकेलापन जिंदगी को और व्यस्त कर दिया।
सुबह उठना अब कहां हो पाता हैं,
जल्दी ऑफिस के चक्कर में अब खाना कहां हो पाता हैं।
सुबह भूख लगी हो और ऑफिस जल्दी पहुंचना हो ये मजबूरियां सिखाती हैं।
अब बड़े हो गए हो,
क्या जिंदगी हैं, अब आसान कहां रही..
कहते हैं, कि लड़के रोते नही हैं,
उनके चहरे पे हमेशा मुस्कान रहती हैं।
ये सब कहते हैं,
लेकिन उसके अंदर झांक कर कोई नही देखता हैं,
कि वो किस दौर से गुजर रहे हैं।
क्या ऐसी होती हैं,
लड़कों की जिंदगी जिसमें कुछ बचता ना हो गम के सिवा।
सच कहते हैं,
जिंदगी अब आसान ना रहा..!!
-
आज जिंदगी ने एक सबक सिखाया .....
जो जीता है, अपने के लिए जीता है, मां बाप, भाई बहन, सब पराए हो जाते हैं,
एक बेटे के दिल में अपने मां बाप के लिए कोई इज्जत नहीं रहता।
समय के साथ एक बेटा बदलता रहता मां-बाप के लिए,
जो मां बाप अपने बच्चों पर प्यार लुटाने के लिए थोड़ा सा भी हिचकिचाते नही हैं।
वही बच्चे मां बाप को बहुत दर्द देते हैं।
क्या यही प्यार है, उन मां बाप के लिए जो बच्चे सोचते तक नहीं है, वे मां बाप कितने नाजुक से पाले होंगे। अपने बच्चों को।
आज दर्द पर दर्द देते हैं, उन मां-बाप को। ये तक नहीं सोचते की कल उनको भी यहीं से गुजरना है।
वह तकलीफ वह दर्द उनको भी मिल सकता है। जिस दर्द से आज वह मां-बाप गुजर रहे हैं।😢😢😢
बस मां बाप गुजर रहे हैं..!! 😢😢😢😢-
एक जिंदगी सबसे अलग होती हैं,
इस दुनिया में कोई किसी का नही होता सब अपने मतलब के लिए जीते हैं, किसी को किसी से कोई मतलब नहीं सिर्फ एक उम्मीद जुड़ी होती हैं, हर किसी से।।
क्या खोया क्या पाया ये मायने नहीं रखता।
कहते हैं, ना जिंदगी जब खामोश रहती हैं।
खामोशी का कुछ अलग ही नजारा होता है।
यह तो सिर्फ एक बातें हैं, जो एक दूसरे से गहरी होती चली जाती हैं। 🌺🌺🌺
अक्सर निगाहों में कुछ अलग ही नजारा दिखता है, लेकिन महसूस करने के लिए उस जैसा बनना पड़ता है..!!
ये तो सिर्फ शब्दों का खेल है..!!
-
Happy mother's day 2023
मेरी माँ
मेरी तकलीफ में मुझ से ज्यादा
मेरी माँ ही रोयी है।।
खिला-पिला के मुझको माँ मेरी,
कभी भूखे पेट भी सोयी है।।
कभी खिलौनों से खिलाया है,
कभी आँचल में छुपाया है।।
गलतियाँ करने पर भी माँ ने
मुझे हमेशा प्यार से समझाया है,
माँ के चरणो में मुझको जन्नत नजर आती है।।
लेकिन माँ मेरी मुझको
हमेशा अपने सीने से लगाती है।।
एक मां ही होती हैं,
जो जीवन की परिभाषा सिखाती हैं।
मां से बढ़कर इस जीवन में कुछ नही हैं..!!
Wishes you a very very
happy mother's day 14/05/2023-
आओ मिलकर खेलें होली सब एक दूजे के संग खाओ गुजिया पी लो भांग हर घर महके खुशियों की तरंग
हर गलियों में बाजे ढोल और संग बाजे मृदंग हिमांशु-रुपेश हो हर अंग खेलें सब लाल, पीले रंगों के संग हर गली में मचा दें हम सब आज रंगों की हुडदंग
दे दो नफरत की होलिका में आहूति रंगों से लगा दो हर माथे पर भभूती
नफरत के सब मिटा दो रंग प्यार को जगा कर नई उमंग खेलो सब संग प्यार के रंग आओ मिलकर खेलो सब संग
सबको मिलकर भांग पिलाएं पी कर कोई हसंता जाए कोई देर तक हुडदंग मचाए खेलों सब खुशियों के संग
आओ मिलकर खेलें होली सब एक दूजे के संग!!!-
Naye Saal Par Kavita
01/01/2023
सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष
अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष
सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष।
Wishing you a very very happy New year 2023-