QUOTES ON #जख्म

#जख्म quotes

Trending | Latest
26 MAY 2017 AT 14:24

अपना हिजाब उतारकर उसने,
उसे एक हिन्दू के जख्म पर बांध दिया,,

...लगता है उसने कुरान पढ़ी है।

-


24 JUL 2020 AT 12:42

शरीर के ज़ख्म पर मरहम लगाती हूं
दिल के ज़ख्म को मुस्कुराहट से छुपाती हूं

-


26 JUL 2018 AT 9:00

जिंदगी ज़ख्म तो लाखों देती हैं,
बस कौन सा ज़ख्म आप दिल पे लेते हों
वहीं से एक नई कहानी लिखी जाती हैं।

-


4 OCT 2017 AT 22:56

प्यार और जख्म में बस इतना फर्क पाया...
की प्यार ने दिया सहारा ,और जख्म ने फिर से जीना सिखाया.....😕😕

-


31 JUL 2020 AT 21:37

अच्छा तो हमारे जख्म भरने आए हो ,
पहले ये बताओ ! तुमको चोट किसने दी ?
जो हमसे मरहम लेने आए हो।

-


10 APR 2019 AT 19:01

शायद मुझे लगा कि
मैं अपने ज़िंदगी में
इक नया सवेरा ले आया हूँ,
मुझे तो पता भी नहीं था यारों
मैं अपने ही क़ातिल को
अपने घर ले आया हूँ,

-


3 OCT 2020 AT 17:45

किन लफ़्ज़ों में बयां करुँ
शरीर के इन ज़ख्म को,,
जब की ये ज़ख्म ही
सब कुछ बयां करते है..

-


23 FEB 2021 AT 13:46

एक नज़्म है. जिसने फिर से मेरे जख्म को कुरेदा है..
रिस चूका है कितना ये..मुझे खबर नहीं..
पर इश्क़ है ये...समीर..
हर बार ज़ख़्म ना भरने की दुआ मांग लेता है.!!

-


6 JUN 2020 AT 12:04

किसी से हाल पूछने में भी डर लगता है,
बिन मतलब अब कौन किसको याद करता है।

ये जख्म लाज़मी है,इसे छुपालो गौरव,
बेहतर होगा कि,खुद को सम्भाल लो गौरव।

फिक्र दिल से हो फिर भी कहाँ किसी को अहम लगता है,
मतलबी लोगों के वजह से शायद ये भ्रम लगता है ।

-


25 AUG 2019 AT 18:43

जब किसी जख्म से खून ना निकले तो समझ लेना
वो ज़ख्म किसी आपके अपने ने दिया है

-