झुटी तसल्ली और झूठा प्यार मिलता है आज कल
और लोग झुटी हमदर्दी जताते है
गांड़ से आगे बढ़ती नहीं इनकी नजर इनकी
और खुद को मजनू बताते है
-
हरी ओम नमः शिवाय
😘😍
इश्क ही खरीदूं मैं इश्क को बेच कर
ये दौलत वाला इश्क मुझे भाता नहीं
-
महादेव आज जो तेरे मंदिर आके तेरे पास बैठे है
ये लम्हा देख मेरे सारे दर्द उदास बैठे है-
अगर खोजे तो सुकून शिव में ही है
दूसरो में तो सिर्फ उलझने ही मिलेंगी-
दुख में शिव सुमीरन सब करे
सुख मे करे न कोए
जो सुख मे शिव को याद करे
तो दुख काहे को होए-
लिखो मेरी किस्मत महादेव
मुझसे मेरी किस्मत लिखी नही जा रही
बैठ जाती है माँ हर रोज तेरे मदिर के दरवाजे पे
माँ की एसी हालत मुझसे देखी नही जारी-
मुझसे नहीं कटी ये उदास भरी रातें
..
महादेव जी सूर्यदेव से कहो कि मुझे साथ लेकर डूबे-
अपने घर सा लगता है मंदिर तेरा महादेव तभी तो आता हूं
मैं यू ही किसी के घर जाया नहीं करता-
लिखे जज्बात लफ़्ज़ों के, निखर जाते
जब दिल के टुकड़े होकर, बिखर जाते
तेरे मंदिर का रास्ता रास्ते में ही था
महादेव वहां न जाते तो किधर जाते
-
महादेव जी लॉकडाउन में मुलाकात नही होती तो क्या हुआ ,
भक्ति तो फिर भी बेशुमार करते हैं तुम्हारी .... 😘🤗😍-