ना शरद पूर्णिमा का , ना कार्तिक मास का चांद ।
अच्छा ये बताओ ...
क्या तुम बनोगे मेरे सातों जन्म के करवा चौथ का चांद ?
-
Ayushi Singh
(Ayu)
1.8k Followers · 21 Following
Banaraswasi
Insta I'd- siaayushi
I blv in my work and I also appreciate yours .
Insta I'd- siaayushi
I blv in my work and I also appreciate yours .
Joined 17 June 2020
8 JUL 2021 AT 21:14
30 JUN 2021 AT 10:35
अच्छा सुनो !
मोहब्बत में सिर्फ हम ही बरबाद हुए या
कुछ नुकसान तुम्हारा भी हुआ ।-
25 JUN 2021 AT 9:52
अक्सर तो हंसती है ,
आज क्यूं रूठ गयी ।
रोज तो बातें करती थी ,
आज क्यूं चुप हो गई ।
शायद खुद ही खुद में टूट रही है ।
सामने खड़ी है जो आईने में
अपने ही प्रतिबिम्ब में आज अपना अस्तित्व ढूंढ रही है ।-
23 JAN 2021 AT 22:20
ये ज़िन्दगी है जनाब चुपचाप शिकायतें सुनी लेगी ,
मौत होती तो कुछ कहने का मौका भी ना देती ।-
21 JAN 2021 AT 9:10
अक्सर खामोशियों से ख्वाहिशें बुन लेती हूं ,
मैं तुम्हें अक्सर मुस्कुरा कर याद कर लेती हूं ।-
19 NOV 2020 AT 10:48
काश प्रेम की भी शैशवा ,बाल्या ,किशोरा ,प्रौढ़ा और वृद्धावस्था होती ,
तो एक निश्चित आयु के बाद प्रेम की भी मृत्यु होती ।-
13 MAY 2021 AT 21:27
अगर बनो तुम धुन कोई मैं मधुर गीत बन जाऊं ,
अगर बनो तुम छांव सुकून की मैं शीतल बयार-सी बह जाऊं।-