अपनी ही अना के आग में पक रही हूं
वाक़ई मैं अपने वजूद को छल रही हूं
-
छल
तुम्हारे घर से गुजरने वाली सड़क में
फैला पड़ा है सुंदर औरतों का काजल
आँसुओं का रंग
काला भी हो सकता है।
तुम्हारे घर के बिस्तर के तकिए पर
कुछ टूटे ख्वाब भी हैं
जिनकी आवाज आंसुओं से मेल खाती है
उफ़्फ़ ये कालेपन का आर्तनाद!
तुम्हारे किचन में
धीमे आँच पर पकता कोई मीठा पकवान
किसी के इंतजार में बर्तन में लग जाता है
ये इंतजार का साथ भी काला
मुझे नही मालूम
तुमसे प्यार करने की सजा, अकेलापन क्यों
औरतों के काजल की हाय भी काली ही होती होगी।
-
तुलना नहीं.. यह वास्तविकता है के...
यूँ तो पुरुषों को प्रेम.. स्त्री की अपेक्षा कम ही होता है..
पर जब होता है तो उसे अपने किसी भी भले बुरे का संज्ञान नहीं रहता...,
अक्सर प्रेम के शिखर पर बैठी स्त्री समतल पे बापस आना जानती है..
हाथ मिले तो वो निःसंकोच निःसंदेह लौट आती है...,
पर पुरुष... सहायता मिलने पर भी नहीं वापस उतर पाता..
औऱ उतर आता भी है तो...
...वो सतत बापस उसी शिखर पर चढ़ने की कोशिश करता है...,
कोमल ह्रदय का टूटना दुःखदायक है
पर कठोर ह्रदय का टूटना बहुत ह्रदय विदारक होता है..,
सुनों... तुम अगली बार किसी से प्रेम करो तो..
उसे निभाना जरूर...
सुना है के अर्थी पे फैंके दानों को परिंदे भी नहीं चुगते..!— % &-
मानवता आज लज्जित है भरोसे ने साथ छोड़ा है ,
छल से फल दे आज मानव ने मानवता को तोड़ा है।-
वो जो कहता था, कि हर राज़ सिर्फ़ तुमसे कहता हूँ..
शख़्स वो राज़दार था ही नही ।।-
लोगों नें चलना सीख लिया इसलिए चल रहे हैं
हर मोड़ पर ये छले जा रहे हैं, या तो छल रहे हैं-
दुख है जो आज, तो कल सुख के दिन भी आएँगे,
छल वाला कारोबार जब हम भी सीख जाएँगे।।
-
If you cheat, you will only get trick, The fruit will be available today if not today. If life will live truthfully, So you will always be relaxed.
🌼🌿🌺🌿🌼🌿🌺🌿🌼🌿🌺🌿🌼🌿🌺🌿
छल करोगे तो छल ही मिलेगा,
फल आज नहीं तो कल मिलेगा।
अगर जिएंगे जिंदगी सच्चाई से,
तो आपको सुकून हमेशा मिलेगा।
🌿🌼🌿🌺🌿🌼🌿🌺🌿-
किसी मासूम को अगर तुमने
मोहब्बत में छला है
और जाना इसे तुम
अपनी सबसे बड़ी जीत मानते हो
तो तुमसे ज्यादा
हारा हुआ इंसान
इस पूरी दुनिया में कोई नहीं
-
तुम्हारी नींद जो अभी तक ना टूटी
इस नींद ने छ्ल लिए मेरे जीवन के उजियारे-