स्वच्छता अभियान चलाने निकला था
पोस्ट डिलीट करके आ रहा हूँ...
जियो कॉपी पेस्ट वालों...-
घर आए पेशेवर चोरों का स्तर "पोस्ट चोरों"
से बेहतर होता है...
वो स्वीकार तो करते हैं कि वो चोर हैं
"पोस्ट चोर" का तो पूछो ही मत
एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी...
😉😀😀-
What's app, Facebook,ज्ञान और
दूसरों का लिखा हुआ क्यूँ परोसते हो ?
सबसे बड़ी बात,वाह-वाही भी बटोरते हो?
यहाँ कड़छी चमचों की कमी नहीं है..
कड़ाही में चोरी की सब्जी पड़ी है ...
😂😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣🤣🤣
-
आमच्या उदरात खाण शब्दांची
रोमारोमास आहे जाण शब्दांची
प्रसवतो शब्द वेदना न दिसती
चोरून खपवतो कुणी बाग शब्दांची-
नयी सियासत की है नयी यह थ्योरी,,
कि चोरी तो चोरी उपर से सीनाज़ोरी,,-
छन्न पकैया छन्न पकैया न कर इतना गुरूर,
खाली हाथ आये हो ,खाली हाथ जाना है हुजुर..
छन्न पकैया छन्न पकैया दुनिया है ये खोटी,
नित यहां होती चोरी ,और दुनिया है सोती..
छन्न पकैया ,छन्न पकैया,बढ़ती जाये बेइमानी,
समय रहते सुधर जाओ ,पड़ न जाये मुंह की खानी..-
काय चोरट्याचे काव्य, खोट्या प्रसिद्धीची हाव
लेखन कुणाचे भव्य, चोरून लावतो नाव
मागून माफी दिव्य, म्हणे झालो मोकळा राव
वृत्ती कायम अपसव्य, दिसू नये त्याचा ठाव
-
बुरे हम इतने भी नहीं की
दिल को तेरे चुरा ले जाएं
शरीफ हम इतने भी नहीं की
दिल अपना यू तुझे दे जाएं-
काश कोई कर लेता मेरे ख़्वाबो की चोरी
सुकून की नींद लेता कर के रातो से सीनाजोरी।
@आशुतोष यादव-