Pramod Tater   (PramodVerse)
2.4k Followers · 2.2k Following

read more
Joined 7 April 2018


read more
Joined 7 April 2018
24 APR AT 0:06

धर्म जाति भाषा क्षेत्र से निकल कर अगर सरकारें नहीं चलेगी तो हर कोई अपना उल्लू सीधा कर जाएगा और हम लाठी पीटते रह जाएंगे।
सद्बुद्धि आए जल्द तो आम नागरिक थोड़ी राहत की सांस ले, प्रदूषित ही सही !

-


23 APR AT 0:04

Dil ne karar paya
Paya tujh ko
Khoya khud ko
Jo tera deedar paya !

-


22 APR AT 23:49

ठीक समय आने पर
सब ठीक हो जाता है
अंधों का निशाना भी
अचूक और सटीक हो जाता है

-


22 APR AT 23:45

शहर में रह कर
खुला आसमान
टिमटिमाते तारे
देखना भी मुश्किल हो गया
भीड़, भागादौड़ी
ट्रैफिक जाम
बिना शुद्ध हवा पानी खाने के
अब नियति हो गया

-


6 APR AT 13:11

छोटी सी है जिंदगी
समझ कर इसको बंदगी
जी लें तो ठीक है !

आएंगे उतार चढ़ाव
लाएंगे जीवन में बदलाव
यही तो सीख है !

अपनों से रखिए लगाव
दूर रखिए सारे अलगाव
यही सुरीला संगीत है !

जो भी मिले खुश रहना
सब बढ़िया करना और कहना
बाकि जो भी मिला अधिक है !

हमारे हिसाब से सब होता कहां
दिन के बाद रात ही होता यहां
ईश्वरीय गणनाएं सटीक है !

-


20 MAR AT 23:23

सही बात...
सही इंसान को ही बताओ
गलत आदमी...
गलत प्रतिक्रिया ही देगा !


-


18 MAR AT 2:08

अक्ल की कमी हो तो उधार लो
लेकिन दुनिया की जगह खुद को सुधार लो

-


18 MAR AT 1:39

अधूरेपन में जीते हैं
सभी
किसी न किसी तरह
अधूरेपन में जीते हैं

कोई जमीं के लिए तरसे
तो कोई आसमान के लिए,
कहीं सम्मान की मिठास बरसे
तो कोई हरदम अपमान का
कड़वा घूंट पीते हैं!






-


18 MAR AT 1:20

कतरा कतरा कहता है
तू मेरे दिल में रहता है
मैं तो चुप रह जाऊंगा
आंखों के बोल देने का...
पूरा खतरा रहता है

उमर ना कोई जन्म का बंधन
यूं ही मिलते आए सजनी सजन
कैसे संभाले रखें खुद को
सोलह के बाद
साल सत्रह रहता है

-


18 MAR AT 1:13

प्रेम की पहेली में
सवाल सब दिल के रखना
जवाब सारे यहीं मिलेंगे
सवाल सब दिल से रखना

-


Fetching Pramod Tater Quotes