Pramod Tater   (PramodVerse)
2.4k Followers · 2.2k Following

read more
Joined 7 April 2018


read more
Joined 7 April 2018
YESTERDAY AT 11:01

खर्च एक “शौक” है
इसका अमीरी-गरीबी से कोई लेना देना नहीं है
गरीब कर्जा लेकर भी खर्च करेगा,
शौक पूरा करेगा
अमीर की दौलत को दीमक लग जाएगी
लेकिन खर्च नहीं करेगा

-


YESTERDAY AT 0:21

Welcome

-


26 AUG AT 20:27

thank you

-


22 AUG AT 0:56

कहीं अंदर पड़ी है रात
बस इतनी सी बात
और निकल आया बादलों के पीछे से चांद यूं
इतराता हुआ
छुपता छुपाता हुआ
अपने दाग की बात दबाता हुआ
इधर उधर की बातें सुनता सुनाता हुआ
बस इसी उधेड़बुन में
जाने कब सवेरा हुआ

-


22 AUG AT 0:53

जब से तेरे नैना
नज़रों में बसे हैं
सारा जमाना
मुझ पर हंसे है
दीवाना कहे
पागल कहे
कहे इन चक्करों में
क्यूं फंसे है

-


22 AUG AT 0:41

जिंदगी का पाठ
जीते जीते ही
पढ़ाती है जिंदगी

-


22 AUG AT 0:39

Maine kab kaha ki main poora hoon
Bina tere main to bas adhoora hoon

-


22 AUG AT 0:33

अपने आप से
अपने निर्णयों से
और किस से !

-


22 AUG AT 0:21

क्यूँ बिगाड़े बात ने
बाणावा रि कोशिश कर
माहौल गरम मत कर
ठंडों राखवा रि कोशिश कर

-


21 AUG AT 1:25

चलो इक साथ बिछड़ते हैं
तुम अपने रास्ते
मैं अपने रास्ते
हम एक दूजे के वास्ते
ये भी फैसला
मिलने के जैसा
एक साथ करते हैं

-


Fetching Pramod Tater Quotes