कुछ लोगो को हमसे दर्द की उम्मीद होती हैं
हमे उनसे दूर रहना होगा
दूरियां ही है जो दर्द कम करती है-
|Varanasi India|
|Believer|
|Small bud|
|Brother of Shubham|
|Pubg ¶layer|
I'm not pro... read more
आज की बात फिर नहीं होगी
ये मुलाकात फिर नहीं होगी
ऐसे बादल तो फिर भी आयेंगे
ऐसी बरसात फिर नहीं होगी-
टूटे हुए मन को अब क्या समझाना
समझ भी जाए तो दिल का रोगी ही रहेगा
अहसास हुए दर्द पर मरहम क्या लगाना
ठीक हो जाए तो मन का रोगी ही रहेगा
-
सिकायते इस कदर है हमें तुमसे
प्यार क्या करे हम तुमसे
पूछ लो एक बार तुम अपने दिल से
कस्मे मोहब्बत क्या करे तुमसे-
ना परिंदे पंख खोले ना फूल बगीचे के
ना बारिश की बूंदे ना शाम तारो का
छूने मन की बात देख खुद के रंग
दिल ये क्यों डोले।। तू बहार बारिश का।।
ना पैसे तेरे मेरे ना कागज की नाव
ना रिश्वत के झमेले ना बूंदे सावन के
दुनिया की ये है रित प्यार बसा सावन में
हर प्रेमी की एक प्रीत।। भीगे क्यों इस बारिश में ।।-
बुरा उसको कहा हमने
मगर बुरा वो बन ना सका
बुरा मैं खुद उसका
मगर वो मुझे बुरा कह ना सका
सिकायते उसकी सबसे कहीं हमने
पर सिकायत उसका मिल ना सका
सिकायत उसका था मुझसे
पर वो सिकायत कर ना सका-
ज़िंदगी खुद से सवाल करती है
जीने की जिद में बेकरार रहती हैं
💔💔
खुद की बुराइयों से मरने की जवाब करती है
अगर जी लो दो पल तो खुद से परेशान रहती है-
उम्मीद बदल जाते है तो
सिकायते भी बदल जाती हैं
एहसास अंतर्मन होता है जो
खुद कर इतिहास बन जाता हैं
मजबूत मन बदल जाते है तो
तकदीर भी बदल जाते हैं
कमजोर दिल विश्वास होता है जो
प्यार की क़ीमत अदा कर जाते हैं-
कुछ लिखना नहीं है
उन शहीद जवानों को याद करना है
जिन्होंने हमें आजादी दिलाया है
Happy Independence day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
I♥️ MY🇮🇳-