Prashant Kumar   (Prashant Kumar)
89 Followers · 32 Following

read more
Joined 7 December 2018


read more
Joined 7 December 2018
24 JAN 2024 AT 1:36

कुछ लोगो को हमसे दर्द की उम्मीद होती हैं
हमे उनसे दूर रहना होगा
दूरियां ही है जो दर्द कम करती है

-


2 MAY 2021 AT 12:33

आज की बात फिर नहीं होगी
ये मुलाकात फिर नहीं होगी
ऐसे बादल तो फिर भी आयेंगे
ऐसी बरसात फिर नहीं होगी

-


12 MAR 2021 AT 1:31

टूटे हुए मन को अब क्या समझाना
समझ भी जाए तो दिल का रोगी ही रहेगा
अहसास हुए दर्द पर मरहम क्या लगाना
ठीक हो जाए तो मन का रोगी ही रहेगा

-


17 JAN 2021 AT 1:43

जिन्दगी रिश्तों की उलझन हैं
ऐ इश्क बेज्जती क्यु करता है

-


27 DEC 2020 AT 23:19

सिकायते इस कदर है हमें तुमसे
प्यार क्या करे हम तुमसे
पूछ लो एक बार तुम अपने दिल से
कस्मे मोहब्बत क्या करे तुमसे

-


26 SEP 2020 AT 1:27

ना परिंदे पंख खोले ना फूल बगीचे के
ना बारिश की बूंदे ना शाम तारो का
छूने मन की बात देख खुद के रंग
दिल ये क्यों डोले।। तू बहार बारिश का।।
ना पैसे तेरे मेरे ना कागज की नाव
ना रिश्वत के झमेले ना बूंदे सावन के
दुनिया की ये है रित प्यार बसा सावन में
हर प्रेमी की एक प्रीत।। भीगे क्यों इस बारिश में ।।

-


12 SEP 2020 AT 1:27

बुरा उसको कहा हमने
मगर बुरा वो बन ना सका
बुरा मैं खुद उसका
मगर वो मुझे बुरा कह ना सका
सिकायते उसकी सबसे कहीं हमने
पर सिकायत उसका मिल ना सका
सिकायत उसका था मुझसे
पर वो सिकायत कर ना सका

-


1 SEP 2020 AT 0:17

ज़िंदगी खुद से सवाल करती है
जीने की जिद में बेकरार रहती हैं

💔💔

खुद की बुराइयों से मरने की जवाब करती है
अगर जी लो दो पल तो खुद से परेशान रहती है

-


17 AUG 2020 AT 22:23

उम्मीद बदल जाते है तो
सिकायते भी बदल जाती हैं
एहसास अंतर्मन होता है जो
खुद कर इतिहास बन जाता हैं
मजबूत मन बदल जाते है तो
तकदीर भी बदल जाते हैं
कमजोर दिल विश्वास होता है जो
प्यार की क़ीमत अदा कर जाते हैं

-


15 AUG 2020 AT 0:16

कुछ लिखना नहीं है
उन शहीद जवानों को याद करना है
जिन्होंने हमें आजादी दिलाया है
Happy Independence day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
I♥️ MY🇮🇳

-


Fetching Prashant Kumar Quotes