मित्रों बस कुछ दिन और फिर "हैप्पी न्यू ईयर और "सेम टू यू" का ऐसा तांडव होगा कि धरती कांप उठेगी।
😂😂-
सीधेपन को Chutiya समझा था न तूने
देख ये मासूम अब कितना सयाना हो गया🙂-
जिंदा दिल की धड़कने बंद करना चाहते है
कितने नादान है जो इश्क करना चाहते है
इश्क़ का ज़हर किसी की जान नहीं लेता है
फिर क्यों ये जहर पी कर मरना चाहते है
-
इस बार फरवरी के इस रोमानी मोसम को कोरोना वायरस और भी रोमान्टिक बना देगा
-
✴️डियर मोटरों मिनिंग आॅफ़ "As a friend" इज़
पटना भी नहीं है, और हटना भी नहीं है।
👻😂-
जब आपका Msg बड़ा और उसका Reply छोटा हो जाये तो समझ लो !!
किसी और का चूतिया कटने वाला है !!
🤣🤣✌️दिल चिर दिया ना 🤣🤣-
इश्क़ और वो एक ही जैसे निकले
न इश्क़ किसी का होता है
न ही वो किसी की हुई ....!!-
*गौर फरमाईयेगा*
कोई कहता है कि ये दुनिया रब ने बनाई,
कोई गॉड,कोई अल्लाह,कोई ईश्वर,कोई भगवान,
तो भाई जब हर धर्म की दुनिया अलग थी
तो सब धरती पर ही क्यों मरे..
जाओ अपनी-अपनी दुनिया में
चले आये मुँह उठाकर
अब जाओ मुँह लटकाकर..-
बारिश तो नहिं थी,फिर भी
कुछ पुरानी बूँदो का हिसाब़
बिख़रा बिख़रा सा है....-
सॉरी का मरहम, मत लगाना ,कोई खता तुम अगर करो😏
मेरा कटा है, तुम्हारा भी कटेगा जानी थोड़ा सब्र करो😪
और मैंने उससे कहा था ,मेरे जनाजे के फूलों का गुलदस्ता बना लेना, यार मैं मर चुका हूं उसके ससुराल में कोई खबर करो✍️✍️-