QUOTES ON #चुतियापा

#चुतियापा quotes

Trending | Latest
13 DEC 2019 AT 22:53

मित्रों बस कुछ दिन और फिर "हैप्पी न्यू ईयर और "सेम टू यू" का ऐसा तांडव होगा कि धरती कांप उठेगी।
😂😂

-


16 AUG 2020 AT 14:06

सीधेपन को Chutiya समझा था न तूने
देख ये मासूम अब कितना सयाना हो गया🙂

-


30 SEP 2019 AT 0:24

जिंदा दिल की धड़कने बंद करना चाहते है
कितने नादान है जो इश्क करना चाहते है
इश्क़ का ज़हर किसी की जान नहीं लेता है
फिर क्यों ये जहर पी कर मरना चाहते है

-


1 FEB 2020 AT 22:34

इस बार फरवरी के इस रोमानी मोसम को कोरोना वायरस और भी रोमान्टिक बना देगा

-


5 NOV 2019 AT 23:57

✴️डियर मोटरों मिनिंग आॅफ़ "As a friend" इज़
पटना भी नहीं है, और हटना भी नहीं है।
👻😂

-


25 JUN 2020 AT 9:43

जब आपका Msg बड़ा और उसका Reply छोटा हो जाये तो समझ लो !!
किसी और का चूतिया कटने वाला है !!

🤣🤣✌️दिल चिर दिया ना 🤣🤣

-


24 JUN 2020 AT 16:01

इश्क़ और वो एक ही जैसे निकले
न इश्क़ किसी का होता है
न ही वो किसी की हुई ....!!

-


20 NOV 2019 AT 16:17

*गौर फरमाईयेगा*

कोई कहता है कि ये दुनिया रब ने बनाई,
कोई गॉड,कोई अल्लाह,कोई ईश्वर,कोई भगवान,
तो भाई जब हर धर्म की दुनिया अलग थी
तो सब धरती पर ही क्यों मरे..
जाओ अपनी-अपनी दुनिया में
चले आये मुँह उठाकर
अब जाओ मुँह लटकाकर..

-


28 JUL 2019 AT 16:07

बारिश तो नहिं थी,फिर भी
कुछ पुरानी बूँदो का हिसाब़
बिख़रा बिख़रा सा है....

-


20 JAN 2021 AT 9:59

सॉरी का मरहम, मत लगाना ,कोई खता तुम अगर करो😏
मेरा कटा है, तुम्हारा भी कटेगा जानी थोड़ा सब्र करो😪
और मैंने उससे कहा था ,मेरे जनाजे के फूलों का गुलदस्ता बना लेना, यार मैं मर चुका हूं उसके ससुराल में कोई खबर करो✍️✍️

-