अब तू नही आती कोई ना तेरी यादें तो आती हैं "2
और मुझे पता है जानी
तू आज भी रातें रकीब की बाहों में बिताती है !!
-
@aawara Hun
Sometimes bad times come in your life, and you just look at it, you can't do anything.
-
कि हमे पता है वो नही मिलेगी !!
तो क्यों नजदीकियां बढ़ाए हम !!
हमे पता है वो नही मिलेगी !!
तो क्यों दिल के जज्बात दिखाएं हम !!
फिर भी दिल में कसमक्स रह जाती उनके लिए हर बार !! 2
एक आखिरी बार अपनी किस्मत आजमाएं हम !!
-
मंजिल नही मिलेगी पता था !!
मैं फिर भी उसी रास्ते चलता गया !!
तू भूल गई मैं तेरे लिए क्या क्या करता गया !!
-
उफ्फ ,,
वक्त का ये हाल !!
ज़ेहन में इतने सवाल !!
कहां जाए ये बेहाल !!
-
वर्तमान की परिस्थिति को संतुलित करने के चक्कर में ।।
दिमाग की स्थिति असंतुलित होती जा रही है ।।
-
मुझे पता था !!
यूं मेरा तुमसे गुस्से में बिछड़ जाना !!
तेरे मन में शक और !!
मुझे धोखेबाज साबित कर देगा !!
-
हमारे गुस्से को वो मौका समझ बैठे ।।
और फिर क्या ।।
हमारे गली को छोड़ा उन्होंने ।।
रकीब के दिल में जा बैठे ।।
-
इंसान की प्रवृत्ति कभी नही बदलती है
🤷♂️
अगर वो धोखा खाने वाला है तो वो धोखा ही खायेगा
🤷♂️
अगर वो धोखा देने वाला है तो वो हमेशा धोखा ही देगा
🤷♂️-