Deepak Sharma   (दीपक शर्मा (दीप राही))
1.2k Followers · 417 Following

जानी हम भी अमीर खुसरो होते हमे भी कोई गुरु मिला होता
Joined 2 April 2019


जानी हम भी अमीर खुसरो होते हमे भी कोई गुरु मिला होता
Joined 2 April 2019
18 SEP 2021 AT 23:21

हर बात में जिक्र तुम्हारा नही होता
कितना भी अच्छा हो
एक ही सख्श प्यार नही होता

-


18 SEP 2021 AT 21:13

आईना तोड़ रही हो न
मुझको छोड़ रही हो न
खुद से नजरे कैसे मिलाओगे
किसी से रिस्ता जोड़ रही हो न

-


21 SEP 2019 AT 1:48

इश्क़ की आदत कितनी खराब है
बोतल खाली है , तेरी आंखो में शराब है
बोलते है हर वक्त नसे में रहते हो
तुम्हारी आदत कुछ खराब है
कसूर तेरी आंखें का है ना कि शराब है

-


30 AUG 2021 AT 20:49

उसने मुझे, मेरी एक गलती पे छोड़ दिया
कि मैं,उससे बेइंतहा मोहब्बत करता हूँ

-


28 AUG 2021 AT 22:00

शोषण उसी का होता है जो पोषण करता है
जिस प्रकार वृक्ष, अमर बेल का पोषण करता है

-


27 AUG 2021 AT 20:35

हम दोनों उस दिन बिछड़ जाएंगे
जब एक दूजे बेहतर समझ जाएंगे

-


24 AUG 2021 AT 19:04

वो किसी ओर से करता रहा
उसके लिए ऐसे तरसे है हम
जैसे पपीया सोती की
वर्षा की बूंदों को तरसता रहा

-


12 AUG 2021 AT 13:55

अभी हमारे बोलने का विरोध होगा, फिर
लोगों का हमारे बोलने का ही अनुरोध होगा
दीवालें कैसे वाह वाह करती है जब
हम बोलेंगे तो इस बात का भी शोध होगा

-


20 JUN 2021 AT 15:58

हम ने जब भी कहा चले जायेंगे
उसने रोका नहीं अलविदा कह दिया

-


11 JUN 2021 AT 20:38

तुम यार बहुत बदमाश हो

फिर भी बहुत खास हो
दूर होके दिल के पास हो
तुम यार ......................
हकीकत हो या अहसास हो
रूठे हुए दिल की आस हो
तुम यार .......................
नटखट,चंचल और उदास हो
तुम पर उदासी बकवास हो





-


Fetching Deepak Sharma Quotes