#कोरोना और ज़िंदगी का काऊन-डाउन
ज़िंदगी को यदि सच में जीना चाहते हो
तो जिंदगी को यह समझकर जिओ
कि तुम्हारे पास अब 100 दिन ही हैं
तुम्हें ये दिन या तो सशक्त बना देंगे
या फिर तुम मौत के सामने घुटने टेक दोगे
-
I’m not a poetess, but I’m a thinker.
I’m no... read more
लोगों को खोने से मत डरो, डरो इस बात से कि कहीं लोगों का दिल रखते रखते तुम ख़ुद को ना खो दो !!
-
लोग मुझे अहँकारी-घमंडी कहते हैं,
लेकिन मुझे किस बात का अहँकार,
ना मेरे पास यौवन है, ना धन-संपदा,
ना मेरे पास प्रसिद्धि है ना ही शक्ति...
जो है सिर्फ मेरा, वो है स्वाभिमान...-
बहुत कुछ ज़िंदगी से जुड़ जाता है, जब कुछ कहानियों के किरदार आपकी ज़िंदगी की घटनाओं से जुड़ जाते हैं, बहुत सी चीजें ऐसी घटती हैं ज़िंदगी में, जब आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं, कि आखिर क्यों ये हमारे साथ हो रहा है, लेकिन यही चीज़ें सिर्फ हम ही नही,हम जैसे ना जाने कितने लोग झेल रहे होते हैं, मैं नकारात्मक सोच रखते हुए भी, जीवन को सकारात्मक रूप से जीने का प्रयास कर रहा हूँ, कोशिश से परिवर्तन होते हैं तो एक प्रयास तो करना ही होगा, आप भी सकारात्मक सोचिये और दूसरों को भी प्रेरणा दीजिये खुलकर जीने की...
-
मुझे फिर वही पुराने दिन याद आ गये है,,,
लगता है मेरे मरने के दिन नजदीक आ गये है।-
मनपसंद व्यक्ति के साथ चंद बातचीत
पूरा दिन खुश रहने के लिये काफी है..-
कुछ रिश्ते भगवान खराब करते हैं
ताकि
हमारी ज़िंदगी खराब ना हो..!-
समाज के लिये
लड़ो
लड़ नही सकते तो बोलो
बोल नही सकते तो लिखो
लिख नही सकते तो साथ दो
साथ भी नही दे सकते तो
जो लिख,बोल,लड़ रहे हैं
उनका मनोबल बढ़ाओ
ये भी नही कर सको तो
कम से कम उनका मनोबल गिराओ तो मत
क्योंकि वो अपने हिस्से की लड़ाई लड़ रहे हैं...!!-
लोग बदलेंगे,प्रेम बदलेगा,मित्र बदलेंगे
और एक दिन,उनके प्रति,तुम्हारे विचार भी बदलेंगे-
सिर्फ कैलेंडर बदला है
साल के अंक बदले हैं
ना हम बदलें हैं
ना तुम
इसलिये नए-पुराने के चक्कर मे हमें नही पड़ना है
जिन्हें जश्न मनाना है खुशी से मनाएं
यदि आज कुछ अद्भुत होने वाला है
तो अवश्य झूमिये
वरना ये साल आते जाते रहेंगे
और लोग भी-