QUOTES ON #गुनाहगार

#गुनाहगार quotes

Trending | Latest
15 MAY 2018 AT 14:08

इश्क़ सी रही नही अब फ़ितरत इश्क़ की..
ये ख़ौफ़ मुझे ख़ौफ़ज़दा रास्तों से बचा लेता है,

देता नही दिमाग अब गवाही दिल की..
ये फैसला मुझे मुज़रिम बनने से बचा लेता है !!

-


24 AUG 2019 AT 22:18

इश्क जब रूह से हुआ है तो फासले इस तरह निभाते हैं...
मैं लिख कर गुनाह करती हूं वह पढ़कर सजा सुनाते हैं...

-


3 SEP 2019 AT 20:45

वो हवस ही थी जिसने उसे हैवान बना दिया...
ईश्क गर होता तो वो भी किसी का खुदा होता...

-


11 DEC 2019 AT 7:19

बेहद, बेपनाह, बेहिसाब, बेशुमार,
बस.... इतनी सी ही ख़ता है तेरी!

-


8 MAY 2020 AT 8:43

मैं कितनी बदसलूकी करू वो दुलार कम नही करतें,

वो माँ बाप ही है जिनकी आँखों मे हम गुनाहगार नही होते!

-


13 JAN 2018 AT 14:47

ठिठुरती ठंड में कूड़ेदान में फेंक दिया गया मुझे
क्यों इस सभ्य समाज में गुनाहगार थी मैं
आखिर बेटी ही तो थी मैं..??

-



गुमनामी के अंधकार में जिये जा रहें हैं..
बेगुनाह हूँ फिर भी गुनाहगार हुए जा रहे हैं ।

वक़्त बुरा है मेरा इसलिये मौन हूँ..
सही वक्त पे बता दूंगा कि कौन हूँ ।।

-


21 AUG 2017 AT 19:40

प्रिय अमोली,
आज घर के चिराग की चाह के लिए मुझे घर की रोशनी बुझानी पड़ रही हैं।
वैसे भी भूल तुम्हारी ही है...
क्यों आना चाहती हो जन्नत से जहन्नुम मे?
क्या तुझे पता नहीं अपने सम्मान का मोल?
तुम्हारा मूल्य इतना ही है कि
पोते को श्रीखंड खिलाने वाली दादी से तुम सिर्फ़ सूखी रोटी ही पा सकोगी
तुम्हारे शरीर की शुद्धि दुनिया के लिए अशुद्धि ही होगी
गुनाहगार तुम्हें घूरती वहशी आंखें नहीं तुम्हारा स्लीवलेस टॉप और फटी जीन्स होगी
पिया के आंगन में तुम्हारा प्यार, काबीलियत नहीं, दहेज दिलाएगा दिलों में जगह
पंख तो पाओगी आज़ादी के जिनका हर कोना कई चुहों ने कुतरा होगा
शायद तुझ पर भी नौबत आए ऐसे ही किसी अमोली से उसका "मूल्यहीन" जीवन छीनने का
डरती हूँ मैं तुझ पर इतना बड़ा कहर ढहाने के लिए
कि कहीं इसके लिए तू मुझे कोसे ना
दुनिया के जैसे..
माफ कर दे मुझे ए मासूम शख्स....
पर खुदाई तुम्हारी खुदा के पास ही महफूज़ हैं,इन जल्लादों मे नहीं.....
-तुम्हारी गुनहगार,
तुम्हारी कातिल,
तुम्हारी मां

-



ख़ुद को बेच के तेरा ख़रीद-दार हो जाऊँ।
कहे तो लखनऊ का अमीनाबाद हो जाऊँ।

कई चेहरे एक चेहरे की गवाही देंगे,
तेरी अदालत में मैं गुनहगार हो जाऊँ।

साये से लिपटा रहूँ ख्वाबों की तरह,
तू जिस का भी सोचें मैं उसका हो जाऊँ।

नहीं है अब बारिश में वो शबनम सी बात,
तू साथ है तो बनारस का गंगा घाट हो जाऊँ।

जिस का मिलना नहीं उस से मोहब्बत कैसी,
ग़ज़ल लिक्खूँ और तिरी तस्वीर हो जाऊँ।

-



तेरी चाहत में रूसवा सरे बाज़ार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनाहगार हो गए।
💘💞💘💞💘💞💘💞💘💞💘💞💘💞

-