एक प्यासे को किसी ने समंदर दिया....
अब उसकी तरफ कोई नदी नही जाती!
-
मुंबई का ऑक्सीजन ज़ाया कर रही हूं।
तख़ल्लुस में एक कहानी हैं, बाकी मैं खुद हजारों किरदा... read more
ठेले वाले के सामने प्लेट लेकर तीखी पानीपुरी खाने वाले मीठी पानीपुरी खाने वाले से कहते हैं...
-
फेविकोल की जगह दिमाग इस्तेमाल करते तो,
ऐसे कोट चिपकाने की नौबत ना आती...-
जब समझ लिया मैंने,
तालाब कमल का नहीं हो सकता...
कमल तालाब का हो सकता हैं...
बस, जिंदगी महक रही हैं तबसे!-
आंखों में खराबी हैं या उनकी चाल शराबी हैं,
उलझन में भंवरे पर लट्टू अधखुली कली हैं!-
गिरने का डर दिया है सिर्फ,उंचाईयों ने हर मुकाम पर,
गहराइयों ने सबक मुझे दरख़्त बनने का सिखाया है!-
वह चिडिया भी कितनी थी नादान....
जिसका हर पल उनका खयाल रखते गुजर गया...
जिसका हर लम्हा उनकी परवरिश मे बीता..
जिसनें पूरी ज़िंदगी उनपर न्योछावर कर दी..
आज उसी चिडिया के बच्चे अपने पैरों पर खडे होने के पश्चात
उसे छोड़ कर चल दिये एक क्षण मे..
अपना बसेरा बसाने के लिए..
फिर से यही कहानी उनके साथ दोहराने के लिए..
-