किसी के होते,
किसी और को अपना बना रही हैं।
अजीब ख्वाहिश है ना
दिल में जो सर उठा रही हैं।।-
👨💻 Instagram id-ssourav5777 please join me... read more
दूर-दूर तक फैली इस
अंधियारे में,
एक छोटी सी किरण,
उम्मीद लेकर आई है..
रुकी थी जो सफर
मंजिलें कारवां कि,
उसे एक दृढ़ संकल्प,
ऊर्जावान कर आई है।।-
सवाल आज भी वही का वही है
बस अब तू जवाब बदल दे...।
इतनी सी बात के लिए अब क्या
तुम्हारी हथेली पर अपनी जान रख दे..।
और उलझन में बीती थी,जो रातें
एक नए सवेरे में मुकम्मल कर दे..।।-
ना ढूंढ जवाब तू,
यहां हर सवाल उलझे पड़े हैं
कुछ तेरी तरह,कुछ मेरी तरह....-
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🏅🥈🥉हमें गर्व है,अपने देश के सभी खिलाड़ियों पर,जिन्होंने देश के सम्मान में अपना सर्वस्व झोंक दिया,भारत मां के वीर सपूतों को संपूर्ण देश गर्वपूर्ण अभिवादन करता है।।🥇🥈🥉🇮🇳🇮🇳🇮🇳
-
बड़ी घुटन सी महसूस
हो रही है,ऐ जिंदगी..
लाख़ मेहनत के बाद भी
आज फिर नसीब,
मुकद्दर पर आ गई बात ना।।-
अब तो शोक मेरे अपने
आप ही कम हो रहें है...
लगता है खुद ही समझदार,
जिम्मेदार भी हो रहा हूं।।-
किए हर वादे को बिछड़कर भी है निभाना
मुहब्बत मेरी है सच्ची उससे है बताना।
ये मत समझना कि तेरे क़ाबिल नहीं है हम
तड़प रहे हैं वो भी जिसे हासिल नहीं है हम।।-
ना ढूंढ जवाब तू..
मेरी तरह तुम्हारी भी
चमक धूमिल हो जाएगा।
हर जवाब के पहले
एक और सवाल आ जाएगा।।-
रिश्तो के हर उलझे धागे को
बड़ी चालाकी से सुलझा देते हैं.....
दोस्त,भाई,यार..... कह कर,
खुद का वास्ता देकर,चेहरे की
मुस्कुराहट वापस ला देता है वो .....
Hąppý Fŕįęñd§hip Đâý-