QUOTES ON #गर्मजोशी

#गर्मजोशी quotes

Trending | Latest
17 JUL 2020 AT 17:22

मैंनें....................... ✍️उड़ान, सरहदें, गर्मजोशी✍️
भरकर ऊर्जा मिनटों में
उन्मुक्त व गर्मजोशी से
कोई सरहदें नहीं जिसे पार
न की हो "ऐसी दूरी ही नहीं है "।

हे मनुष्यों!.............
अगर थकना ही है तो
थक जाना खामोशी से।
दुनिया को चिल्लाकर
बताना जरूरी भी नहीं है।

कभी पता भी किया है? Peregrine Falcon, घुमंतु बाज
३९० किमी/घंटा की गति (Fastest bird, 390 Km/Hour)
पर थकते तो हम भी हैं
पर हवा नहीं लगती है।

वक्त पैगाम भेजता ही रहता है
उसका काम है तो घड़ी दर घड़ी
जो उसे बताना पड़ता है कि नासुर ठीक
करने में हमें भी कोई दवा नहीं लगती है।

-


28 MAR 2020 AT 20:47

कुछ गर्मजोशी सी ख़त्म होते हुए,
कुछ रिश्ते नर्म पड़ते हुए।।

-


13 JUN 2022 AT 14:59

तकरीबन साढ़े तीन बरसों का एक शानदार सफ़र।ढाई हजार रचनाएं।राजस्थान की गर्म रेत भी खुशनुमा एहसास कराती है कि जब आप बातें करते हैं इश्क़ की,दुनिया की,हरे शज़रों के दर्द की,गरीब बेबस बच्चों की।सुंदर लिखावट,अप्रतिम तस्वीरें,मिलकर सँवारते हैं आपका रचना संसार।बेतहासा हंसी भी आती है उस स्कूटर वाली घटना पर।यकीनन वो भीड़ बहोत कुछ कह जाती है।अपने परिचय में आप खुद को लेखक या कि शायर होने से नकारते हैं लेकिन आपको पढ़ते हुए पता चलता है कि आप एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं।जो कलम से बखूबी खेलना जानता है।पाठकों के दिल में उतरने के रास्तों से वो शख्स़ बाकायदा परिचित है।उसके कैमरे में जयपुर के हवामहल की तस्वीर ही नहीं है आधी दुनिया की एक नन्हीं तितली भी है जिसके कदमों में सजे घुंघरू जिंदगी की धुन सुना जाया करते हैं ।कभी हिंदी,कभी उर्दू तो कभी देववाणी संस्कृत में गढ़ी उनकी रचनाएं आश्चर्य में डालती हैं कि एक शख्स़ जो खुद को सिरफ़ एक सरकारी मुलाज़िम का तमगा देता है,वो आख़िर इतनी अनगिनत खूबियों का मालिक है तो किस तरह!मगर वो है।एक तपती दोपहरी में अनगिनत सवालों से जूझते हुए कुछ नया पढ़ने और सीखने की तलाश आपके शहर में लेकर आई थी मुझे और शायद मेरी तलाश पूरी भी हुई।आख़िर में सिर्फ़ यही कहकर जाना चाहूंगी कि आपका ये अद्भुत सफ़र यूं ही जारी रहे।लिखते रहें और दुनिया को राजस्थान और राजस्थानी तहजीब से परिचित कराते रहें।

-


22 APR 2017 AT 8:21

कभी कभी जब
मुड़ कर देखती हूँ पीछे
अपने अतीत को,
तो यूँ महसूस होता है
की मैं नहीं हूँ वो लड़की,
जो कभी हुआ करती थी।
जैसे कि वो कोई दूसरा जन्म था,
यादें है सब धुँधली सी,
पर लगती हैं,
किसी दूसरे की;
जैसे कि रूह मेरी नयी हो
जो डाल दी गयी हो
किसी पुराने शरीर में;
जिसमें चिपकी रह गयीं हों,
कुछ यादें पिछले जनम की।
पुराने लोग मिलते हैं जब मुझसे
बड़ी गर्मजोशी से,
तो मैं एक चौड़ी सी मुस्कान के साथ
बस आगे बढ़ जाती हूँ,
शायद मेरा शरीर उन्हें पहचानता हो,
पर रूह इंकार करती है शनासाई से।
-Sarika Saxena

-


22 AUG 2020 AT 8:35

एक चाय की मीठी सी प्याली
चलो बनाते हैं आज पुलाव ख्याली
झूठ बोलते बोलते क्या पता
मन ही जाए आज हमारी भी दीवाली
राधे राधे

-


29 JUL 2018 AT 0:42

"वो गरज बरस के ठन्डे पड़ गए,
हम गर्मजोशी से जीत के आगे बढ़ गए..."

-



हो गए सराय
कहाँ गयीं
गर्मजोशियाँ रिश्तों की,
आ गया ठंडा
ठहराव.....

🌠🌠

-


15 JUL 2020 AT 8:04

हर संबंध में गर्मजोशी होनी जरूरी है,
फिर चाहे वो,
शब्दों की हो,
स्पर्श की हो,
या विचारों की हो।

-


23 JUN 2021 AT 9:53

चाहनेवालो के लिए गर्मजोशी हूँ मैं,
दगेबाज़ो के लिए भीषण आग।

-


31 OCT 2020 AT 20:49

अगर हम उसी गर्मजोशी से सबको गले लगा पाएं,
जितनी गर्मजोशी से हम सब में गलतियां निकालते हैं,
तो शायद,
एक दूसरे के प्रति हमारा ठंडा व्यवहार गुनगुना हो पाए।

-