प्रेम जैसे
एक छलावा,
एक तृष्णा
किसी को पाने
की चाह में,
स्वयं को भी
खो देना...💞
-
क्यों आप हमको आजमा रहे हैं
हम तो आपकी इनायत पर
दिल बिछा रहें हैं
कोई समझ नहीं सकता
बैचेनियाँ मेरी
आप हमारे हो,ये बात
खुद को समझा रहें हैं...💕-
मिलते ही पहली फुर्सत
कह डालिये बात मन की
खामोशियाँ रिश्तों को
पनपने नहीं हैं देतीं...🌷🌷-
जमाना कह रहा दीवाना मुझे
मुझपर नशा तेरी मुहब्बत का है
किस दिन बोलेगा ये मेरे सिर चढ़कर
मुझे इंतज़ार बस तेरी उस इनायत का है
उतरता है हर वो नशा जो दुनियावी है
मेरी रूह को नशा रब की उल्फत का है...
मेरे कान्हा...💞💕💞💕-
मिल कर तुझसे करनी थी
शिकायत कितनी
मिला जो तू तो ,
कोई शिकवा
या गिला
याद नहीं...💗-
इतना हसीन साथी मिला
दिल उनपर फिदा है
मेरे यार का अंदाज़
बहुत प्यारा और जुदा है,
मेरे हर एक ख़्वाब उनकी
पलकों में सजें हैं
मेरी खुशियों की खतिर
अपने सुख भी तजें हैं
उनके दिल में बन उनका
मुझे रहना सदा है
इतना हसीन साथी....
सबसे जुदा है...💗-
तेरे साथ से
बढ़ जाती है
मेरी कीमत,
ज़र्रा हूँ वरना मैं
मेरी है बिसात क्या...💕-
कहर बन कर ही आया था
वो जिंदगी में मेरी
इसलिए तो बर्बाद हूँ
उसके जाने के बाद...💘-