माँ वो इंसान है जो आपसे तब से प्यार करती है,
जब न तो उसे आपका रंग पता होता है, न लिंग,
न यह पता होता है की आप बड़े होकर उसे सम्मान देंगे या नहीं,
फिर भी वह आपसे बिना किसी आशा के प्यार करती रहती है।
ऐसे ही निरपेक्ष प्यार करने वाली माँ को
Happy Mother's Day-
Follow #mythoughtfulpen for my older posts
Life is about l... read more
एक रिश्ता है, कुछ खास सा..
दूर है मगर लगे पास सा..
मिलों दूर है हमारी राहें,
फिर भी,
खुशी हमेंशा वो मेरी चाहें।
मिले नही है, फिर भी फिक्र है,
बातों बातों में कई बार ज़िक्र है,
मेरी प्यारी बहना,
आज तुमसे है, इतना कहना,
हमेशा यूंही खुश रहना, मुस्कुराते रहना।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
भैया और भाभी की ओर से स्नेह भरी शुभकामनाए।
-
जब आप रिश्तेदारों के यहां दिवाली पर मिलने जाओ,
और वो रसोई में जाए,
आपको चाय बनाने की खुशबू आए,
लेकिन वो रसोई से ट्रे में कोल्ड्रिंक के साथ लौटे...-
You Realise your Soan Papdi Box has returned to you like a Boomerang...
-
भाषाओं का अनुवाद हो सकता है,
परंतु
भावनाओं का नहीं, इन्हें समझना पड़ता है.!!
-
When your PAN and Adhaar doesn't link on New Income Tax Website in logged in mode,
And after a while it says
"Your PAN is Invalid"-
the Moon..
Sometimes Beautiful and Bright..
Sometimes Smaller and Light....
But without the Moon there's only one night....
Similarly life has ups and downs...
But remember the Moon seems pleasant after No Moon Night....-
मोड़ आने पर मुड़ जाने को
रास्ता बदला नहीं कहते,
वैसे ही,
समय के साथ बदलने को
स्वभाव बदलना नहीं कहते।-