Keerti Singh   (कीर्ति | Keerti)
64 Followers · 12 Following

Insta: keerti12july
Joined 5 September 2020


Insta: keerti12july
Joined 5 September 2020
22 JAN 2024 AT 20:51

जब जग मनाए दिवाली,
हमारे घर भी आए
दीपों वाली दिवाली

-


21 JAN 2024 AT 22:23

तुझे जीने की कोशिश में
तेरे हर इम्तिहान में खरे उतरने में
तेरी हर दौड़ में तेज़ भागने में
तेरी हर उलझन में डोर सुलझाने में

जिंदगी मैं भी तो हूं
इम्तिहान में खबराने में
भागने में डगमगाने में
उलझनों में सकपकाने में

जिंदगी मैं भी तो हूं
तुझे जीने की कोशिश में

-


21 JAN 2024 AT 22:14

You walked into my life.
You loved me and I didn't.
Love has become a two way process now.

-


21 JAN 2024 AT 22:10

We give meaning to other people's words as per our own understanding

-


21 JAN 2024 AT 22:08

मीठी नींदों में सोकर
तन्हाई में रोकर
जीती हूं तुम्हें उम्र भर

-


21 SEP 2023 AT 22:03

जो पर्याप्त है, उसका सुकून हैं कहां
जीवन में आए हैं तो जीवन जीना जरूरी है
जीवन भोगने को किसने कहा?
और अधिक की चिंता खाए जाती है
जो पर्याप्त है, उसका सुकून हैं कहां

-


20 SEP 2023 AT 23:15

बता तेरा रंग कौन सा
क्या लाल कहूं तुझे इश्क़ की तरह
या पीला कहूं तुझे घनिष्ट मित्रता की तरह
रंग जो भी चढ़े तुझपे
बहते रहना तू मुझमें
सरल नीले की तरह
कई रंग जिंदगी के
बता तेरा रंग कौन सा

-


19 SEP 2023 AT 22:06

हम तेरी बाहों में
तूने ही संभाला है मुझे
इन जटिल राहों में
तुझे ही रखना है मुझे
अपनी पनाहो में
टूटकर बिखर गए
हम तेरी बाहों में

-


18 SEP 2023 AT 21:22

वक्त का काम है
निरंतर चलना
आगे बढ़ना,
गर बांध सकते हैं
तो कुछ लम्हे
जो जिए हमने
मिलकर तुम में

-


18 SEP 2023 AT 21:17

Going absolutely crazy 🤣

-


Fetching Keerti Singh Quotes