QUOTES ON #गणपति

#गणपति quotes

Trending | Latest
2 SEP 2019 AT 8:23

Akmaurya2

-


15 JAN 2022 AT 20:00

-


20 DEC 2021 AT 9:38

-


4 JAN 2022 AT 7:24

ससि ललाट सुंदर सिर गंगा। नयन तीनि उपबीत भुजंगा॥
गरल कंठ उर नर सिर माला। असिव बेष सिवधाम कृपाला॥

-


14 SEP 2021 AT 21:35

बाप्पा तुमच्यामुळे
सर्व जग घडले ,
तुमच्या आशिर्वादाने
सार्यास सुख लाभले...

कृपा अशीच तुमची
राहो सदा निरंतर ,
बाप्पा तुमच्या चरणी
प्रणाम आयुष्यभर...
प्रणाली चौधरी





-



आओ शुरू करें गणपति, हम तेरी पूजा को ;
बस तुम ही पूजे जाते, सदा अग्रपूजा को ;
रिद्धि- सिद्धि के स्वामी तुम, तुम ही बुद्धिनाथ हो -
हम मूरख किनको ध्याये, बिन तेरे दूजा को..!!

-


26 AUG 2020 AT 15:33

"बिन तुम्हारे ना होते शुरू कोई काम हमारे
तुम्हारी कृपा से ही होते हैं शुभ काम सारे
करते हैं वन्दना हम तुम्हारी नित सुबह श्याम
हे गणपति बप्पा तुम्हें हैं प्रणाम " 🙏🙏

-



हे ! गणेश सुन लिजिए न विनती हमारी,,
हर लिजिए न दुःख और ,,
खुशियाँ भर दिजिए न जिदंगी मे हमारी,,
हर साल आते रहिए
अपनी दया दृष्टि से कर दिजिए कल्याण ,,
छोटी सी जिदंगी हमारी ।।।

-


13 NOV 2020 AT 7:53

दीपों का त्यौहार..

दीपों की जगमग है दिवाली
दीपों का श्रृंगार दिवाली
है माटी के दीप दिवाली
मन में खुशियाँ लाती दिवाली ||
रंगोली के रंग दिवाली
लक्ष्मी संग गणपति का आगमन दिवाली
स्नेह समर्पण प्यार भरी..?
Read my caption's?

-



बेहद खास हो तुम
दिल के सबसे पास हो तुम
मेरे जीवन का आस हो तुम
मेरे शब्दों का साज हो तुम
बाप्पा ❤️❤️
इस धड़कन की सबसे प्यारी
उम्मीद तो तुम
हाँ मेरे लिए सबसे खास हो तुम
मेरे दिल की जान हो तुम
मेरा अभिमान हो तुम
बाप्पा ❤️❤️
मेरे सपनों का राज हो तुम
जीवन का प्यारा उल्लास हो तुम
बाप्पा❤️❤️

— % &

-