एक विद्यार्थी के जीवन का
सबसे बड़ा संघर्ष ;
किताबों से जूझना नहीं
बल्कि ,
रिश्तेदारों के ताने सुनना है ।🥹-
अपने बारे में बुरा सोचने से अच्छा है
की ये काम रिश्तेदारों के ऊपर छोड़ दे
वो इसे ज्यादा अच्छे से निभाएंगे ।।।-
मेरा अनुराग तुम्हारे ऊपर कई जन्मों का है ,
अतः जिस दिन मैं इस दुनिया में आयी,
उसी दिन तुम्हारा प्रेम मेरे हृदय में उत्पन्न हुआ ।-
मोहब्बत कुछ इस तरह निभाओ ,
बातें कुछ इस तरह कर जाओ ...
यादों मे बस जाओ ,
हर पल बस तुम याद आओ ....
निगाहें ना उठे किसी और के तरफ ,
मोहब्बत कुछ इस तरह निभाओ ।-
सरासर भूल करते हैं ,
उन्हें जो प्यार करते हैं,
बुराई कर रहे है और अस्वीकार करते है ।
उन्हें अवकाश ही इतना कहाँ है मुझसे मिलने का ,
किसी से पूछ लेते है यह उपकार करते हैं।-
टूटने का सुख :
बहुत प्यारे बंधनों को आज झटका लग रहा है ,
टूट जाएंगे की मुझको आज खटका लग रहा है ।-
हां, तुम मुझसे प्रेम करो
जैसे मछलियाँ लहरों से करती है ......
जिनमें वह फंसने नहीं आती ,
जैसे हवाऐं मेरे सीने से करती हैं
जिसको वह गहराई तक दबा नहीं पाती ,
तुम मुझसे प्रेम करो
जैसे मैं तुमसे करती हूँ।-