"जब देखती हूँ
लोगो को अपने
कर्मो का फल भुगतते हुए
तो उस खुदा पर
यकीन और बढ़ जाता है
के वो कही दूर बैठा
सबके कर्मो का
बहीखाता लिख रहा है।"-
"जीते जी तो हर कोई
जगह बना लेता है अपनी
लेकिन ,मरने के बाद भी
जो रहे दिलो में जिंदा
ऐसी तकदीर कहाँ
हर कोई लिखवा कर आता है।"
😘😥 love you and Miss you jona-
कर्मा
कर्मो से आज तक कोई कहाँ तक बच कर भाग
पाया है जनाब !
अब कर्मो का फल भुगतने की बारी तुम्हारी है।-
"दुख हरती है वो सारे ही जहान का
दिल पत्थर नही होता कभी "माँ" का
भरोसा रख माता रानी पर।"
-
If you can give
someone a happy life,
then definitely give it.
Don't think that
someone will come
to help you.
If God has made
you worthy that
you can help someone,
then do not back
down from that work.-
"मृत्यु पीड़ा जरूर देती हैं
लेकिन कौन अपना हैं
और कौन पराया
इसकी पहचान भी
बहुत अच्छे से करा देती हैं।"-
"बिन तुम्हारे ना होते शुरू कोई काम हमारे
तुम्हारी कृपा से ही होते हैं शुभ काम सारे
करते हैं वन्दना हम तुम्हारी नित सुबह श्याम
हे गणपति बप्पा तुम्हें हैं प्रणाम " 🙏🙏
-