बच्चों का क्या ही सोचना,जैसे तैसे बड़े हो ही जायेंगे
फ़िक्र तो ये कि भगवान कहाँ रहेंगे खुदा क्या खायेंगे।-
उन मजारों पर बँधें मेरी दुआओं के वो मन्नत के धागें है,
इल्म है,इस बात का,कि खुदा ने बनाया सिर्फ तुम्हें मेरे सदके में है!!-
कुछ राज उस कायनात की साजिश में भी है,
जो हर दफा उससे मिलाया है............!!
मुकद्दर में ना सही...........,
लेकिन खुदा ने मेरे सदके में उसे बनाया है!!
-
बेटी बचाओ 👧 बेटी पढ़ाओ
फरमान है दुनिया वालों से
खुदा से ऊपर पहुँच नहीं
बेटी से जीवन जन्नत है
बेटी जीवन पर बोझ नही
-
मेरी वजह से आई तुम पर वो मुसीबत का पहाड़
आज भी याद है मुझे.........
जब अपनो ने साथ छोड़ दिया था उस अंधेरे में
जब रोशनी की किरण तक नही दिखाई दे रही थी...
ना उम्मीद से हो गए थे हम उस तूफान
ने जब अलग किआ हमें......
एक बार दूर जाने से पहले मिलना तो था....
अपने से ज्यादा तुम्हारी फिक्र है मुझे इंतज़ार
करो खुद की इजाजत का....
हमारा मिलन संयोग नही बल्कि खुदा की मर्जी
है जो लोग हमें दूर करना चाहते है उन्हें शायद ये नही पता
ज़िन्दगी जब किसी चीज़ का अंत करती
है तो आरम्भ भी वहीं से करती है.
-
ओ मेरे खुदा मैंने तो तुझसे हर इबादत में खुशियां मांगी थी तूने तो गमों से दोस्ती करा दी तेरी यही चाहत है तो यही सही हम तेरे दिए गमों में भी खुशियां तलाश लेंगे...❣️
-
वक़्त वक़्त की बात है
चाहे अच्छा हो या बुरा
हर किसी को अपने कर्मो का फल मिल जाता है
ऐ! इंसान अपने कर्मो से वंचित ना रहना
सदा बुरे कर्मो से दूर रहना
मत करना किसी का बुरा अपने स्वार्थ के लिए
क्योंकि खुदा की लाठी में आवाज़ नही होती
अच्छे कर्मों की गठरी बांधता चल
सब्र कर जाने किस मोड़ पर
तुम्हारे अच्छे कर्मो का फल या खुदा का कोई रूप मिल जाये
जाने कब तुम्हारी ज़िन्दगी को जन्नत मिल जाये!!!!
-
उतरा है चांद आज़
मेरे दिल के सूने आँगन में,
मुद्दतों बाद कोई तो आया है
मिलने मुझसे मोहब्बत भरे दामन में..
रुलाया बहुत था हवाओं ने
मुस्कुराया हूँ कि बदली है फिज़ा मेरे
आशियाने में,
बादल छंटा है, धूप निकला है
रौशनी हुई है मेरे आसमाँ में..
पत्थरों पर हरियाली उग आए
बारिश बन के आये जो तुम सावन में,
मुरझाए फूल गुलशन के
खिल उठे जब बहार ले कर
आये तुम मेरे बगान में..-