Saransh Kumar   (SarÂnsH)
3.6k Followers · 130 Following

read more
Joined 30 July 2018


read more
Joined 30 July 2018
1 SEP AT 18:39

जिसे अपना माना,
उसी ने ठुकरा दिया,
बेवफा बनकर भी,
मुझ पर इल्ज़ाम लगा दिया।

-


11 AUG AT 12:47

हर बार वही सोच, वही फसाना,
कब तक खुद को समझाना?
आसान नहीं है अब वो रास्ता लेना,
दर्द की ओर फिर क्यों है जाना?

-


1 AUG AT 11:59

जिस दिल ने तुझे खुदा माना
उसी दिल को तूने पराया बनाया।
बेवफा तो तू थी, फिर भी मैंने निभाया
तेरे झूठे प्यार को भी सच्चा बताया।

-


28 JUL AT 16:03

जो पास है, उसे खोएं क्यों
वो जो गया, उसे खो जाने दें।
सोचेंगे जरूर कि काश ऐसा होता,
मगर अब उस सोच को भी जाने दें।

-


23 JUL AT 11:12

ये आँसू हैं मेरे, समुंदर का जल नहीं,
हर मुस्कान के पीछे कोई हलचल नहीं।
बारिश पे एतबार कैसे करूँ यारो,
जो आज बरसे, वो कल का बादल नहीं।

-


14 JUL AT 13:06

मैंने उसे दुआओं में माँगा था,
शायद किसी और ने यूँ ही पा लिया होगा।
मैं तो ठहरा वक़्त का मुसाफिर,
किसी और का अच्छा वक़्त आ गया होगा।

उसने भी मेरा इंतज़ार किया होगा कभी,
पर मेरी खामोशी ने उसे तोड़ दिया होगा।
मैं नहीं लौटा, यही सोचकर
उसने किसी और का हाथ थाम लिया होगा।

वो नहीं चाहती थी कोई और उसे छूए,
मजबूरी में आँखें मूँद ली होंगी,
और मेरे एहसास को ही
अपने पास होने का बहाना बना लिया होगा।

-


12 AUG 2024 AT 0:23


तू सुबह का नूर है
तू ही छाया तू ही धूप है
भूला मैं सारा जहां
तू ही मेरा जुनून है

-


11 AUG 2024 AT 0:25

मैंने बोला था ….
दोस्ती तक रहने दो
मुझसे प्यार नहीं निभेगा
मुझे अकेले ही रहने दो

-


24 JUL 2022 AT 19:59

यार तेरा वफाएं करता रहा
उस बेवफा के लिए मरता रहा
जिसे परवाह नहीं मेरे प्यार की
मैं उसकी परवाह करता रहा

-


30 OCT 2021 AT 14:51

जो मेरे लिए काजल करती थी
अब वो आंखें बदल गई
मेरा हाल पूछने के लिए
तेरी वो बातें बदल गई

-


Fetching Saransh Kumar Quotes