तू सुबह का नूर है
तू ही छाया तू ही धूप है
भूला मैं सारा जहां
तू ही मेरा जुनून है-
Saransh Kumar
(SarAnsH)
3.3k Followers · 167 Following
Always Open To Collaborate On My Quote
मेरे खून में बहती सिहाई
मेरे नब्जों में बसती लिखाई
मेर... read more
मेरे खून में बहती सिहाई
मेरे नब्जों में बसती लिखाई
मेर... read more
Joined 30 July 2018
12 AUG 2024 AT 0:23
11 AUG 2024 AT 0:25
मैंने बोला था दोस्ती तक रहने दो
मुझसे प्यार नहीं निभेगा
मुझे अकेले ही रहने दो-
24 JUL 2022 AT 19:59
यार तेरा वफाएं करता रहा
उस बेवफा के लिए मरता रहा
जिसे परवाह नहीं मेरे प्यार की
मैं उसकी परवाह करता रहा-
30 OCT 2021 AT 14:51
जो मेरे लिए काजल करती थी
अब वो आंखें बदल गई
मेरा हाल पूछने के लिए
तेरी वो बातें बदल गई-
20 JUN 2021 AT 14:40
जो धड़कन बनकर
मेरे दिल में धड़कता था
वो गैर क्यों हो गया
जो मेरा अपनों से बढ़कर था-
15 MAY 2020 AT 18:48
तू समझ ना पायी प्यार मेरे दिल का
मैं तो मुसाफिर था तेरी हर मंज़िल का-
1 MAY 2020 AT 17:19
तुम एक बार रोते हो
मेरा ❤️ दिल 100 बार टूटता है
तुम्हारे बिना कसम से
खुली हवा में भी दम घुटता है-