Saransh Kumar   (SarAnsH)
3.3k Followers · 167 Following

read more
Joined 30 July 2018


read more
Joined 30 July 2018
12 AUG 2024 AT 0:23


तू सुबह का नूर है
तू ही छाया तू ही धूप है
भूला मैं सारा जहां
तू ही मेरा जुनून है

-


11 AUG 2024 AT 0:25

मैंने बोला था दोस्ती तक रहने दो
मुझसे प्यार नहीं निभेगा
मुझे अकेले ही रहने दो

-


24 JUL 2022 AT 19:59

यार तेरा वफाएं करता रहा
उस बेवफा के लिए मरता रहा
जिसे परवाह नहीं मेरे प्यार की
मैं उसकी परवाह करता रहा

-


30 OCT 2021 AT 14:51

जो मेरे लिए काजल करती थी
अब वो आंखें बदल गई
मेरा हाल पूछने के लिए
तेरी वो बातें बदल गई

-


20 JUN 2021 AT 14:40

जो धड़कन बनकर
मेरे दिल में धड़कता था
वो गैर क्यों हो गया
जो मेरा अपनों से बढ़कर था

-


6 JAN 2021 AT 19:00

तू कदर करेगा
या तू बदल जायेगा
पता नही था मुझे
तू ऐसे चला जायेगा

-


5 JUN 2020 AT 17:07

तेरे हर झूठ को अपना बनाया था
मेरे हर पन्ने में तुझको ही सजाया था

-


15 MAY 2020 AT 18:48

तू समझ ना पायी प्यार मेरे दिल का
मैं तो मुसाफिर था तेरी हर मंज़िल का

-


2 MAY 2020 AT 10:39

जो राहो में लिखा तू पढ़ न सकी
तू मेरी तरह साथ चल न सकी

-


1 MAY 2020 AT 17:19

तुम एक बार रोते हो
मेरा ❤️ दिल 100 बार टूटता है
तुम्हारे बिना कसम से
खुली हवा में भी दम घुटता है

-


Fetching Saransh Kumar Quotes