लड़कियों के followers ज्यादा बढ़ते है।।
-
Vandana Jangir
7.5k Followers · 4 Following
Joined 6 February 2020
23 FEB AT 19:39
बेइंतिहा इश्क़ की बातें अब फिल्मों में अच्छी लगती है।
अब तो कदमों की आहट पास रहने पर भी नहीं सुनाई देती है।-
15 FEB AT 17:41
इन शायरों की कहानी भी बड़ी अजीब होती है यार
मुहब्बत कामिल ना हो, तो रुहानी होती है........!!-
9 FEB AT 19:47
इतना करीब तो कोई शख़्स होना चाहिए।
दर्द में ही सही,पर वो याद आना चाहिए।।-
8 FEB AT 14:57
हमारी जिंदगी की कहानी drama सी क्यूँ नहीं हो सकती है??
अगर drama की कहानी हमारी जिंदगी जैसी हो सकती है, तो फिर वैसी हमारी क्यूँ नहीं होती है।।-
29 JAN AT 18:29
चलो! इस मुहब्बत के खेल से तुम्हें आजाद करते है,
'मगरूर'होने का इल्ज़ाम अब अपने नाम करते है।।-