QUOTES ON #कीरदार

#कीरदार quotes

Trending | Latest
31 MAY 2018 AT 17:09


समझ नही आ रहा इस किरदार में
असल मे ज़िंदगी पहेली सी है या "में"

-


11 OCT 2019 AT 6:59

पतझड़ नहीं इक तूफ़ान था ग़ालिब
जमीन का खिसकना भी लाजमी था
हूक ना भरी पीठ के बल गिर पड़ा
ख़ैर
कई किरदार थे शर्कश के शौकीन

-


28 OCT 2020 AT 19:07

महज ऊपर से ना चमकाओ अपने आप को ।
फैले उजाला हर तरफ ताबनाक बनाओ अपने किरदार को
priti Mehra

-


30 AUG 2020 AT 16:26

शौक से निकालिए नुख्श मेरे किरदार में
आप नहीं होंगे तो मुझे तरासेगा कौन..?
😊

-


10 JAN 2020 AT 2:08

खुशबू फूलों से लिये अपना ये किरदार गढ़ा है
नमी आंखोमें जैसे फूलों पे शबनम को जड़ा है
न तोड़ो दिल के टूटकर भी हम तो मुस्कुरायेंगे
मरके भी इत्र सी महेक तो यहीं छोड़ जायेंगे

-



तुम मेरी गजल बनकर रहना
तुम मेरे भावों में बनकर रहना ।

तुम मेरा महाकाव्य बनकर बहना
तुम मेरा किरदार बनकर रहना ।

तुम मेरे संवाद बनकर कहना
तुम मेरी परछाई बनकर चलना ।

तुम कभी मुझसे दूर एक पल मत रहना
तुम मेरी सांस बनकर मुझमें शामिल रहना ।

-


16 APR 2021 AT 17:20

मेरी कहानी में किरदार बहुत हैं मगर
मैं सबसे बेहतरीन का इंतजार कर रही हूँ.....

-


17 DEC 2019 AT 14:55

सब कमियां ढूंढने में माहिर निकले.....
मेरे किरदार की खूबियां, किसी को नजर ही न आईं।।

-


13 MAR 2019 AT 14:35

किरदार निभाने आये हैं और उसे निभा कर जायेंगे।चाहे कहे कोई कुछ भी हम तो इस वसुंधरा पर इतिहास गढ़ कर जाएंगे।

-


26 DEC 2019 AT 11:57

किरदार!!

इस जिंदगी में कितने अलग-अलग किरदार निभाते निभाते.......
शायद इन किरदारों मैं खुद का वजूद भूल से गये है।।

-