कई दफा उसकी आँखों में देखे बिना मुड़ आता हूँ।
आज भी मेरा चेहरा उसकी आंखों में दर्द का सबब नजर आता है....!!
-
हर शक्श में तलाश है मुझे तेरी , कोई तेरे बाद भी हो तो .... तुम ही हो , तुमसा ना हो।।
-
जो वादे में निभा नही सकता वो वादे में कई बार करके मुकर जाता हूं...
उसे साथ चलने का होशला देकर मैं रास्ते में कहीं खो जाता हूं।।-
तुम्हारा मेरे साथ होने का एहसास मुझे जिंदगी के बेहतरीन पलों से मुखातिब करवाता है।
और मुझे जिंदगी की खूबसूरत गहराइयों में ले जाता है जहां से तुम मुझे खुदा का बेहतरीन तोहफा लगती हो।।
# तेरे लइ मैं की लावां , तू तोहफा खुदा का है।।-
बुरे वक्त मे ये भी महसूस किया हमने ...
इसमें आने वाला कल बीते हुए कल से बेहतर होता है।।❤️-
तुम्हारी और मेरी अच्छाई में बस इतना सा फर्क समझो, तुम मुझे बुरा साबित कर के अच्छा होना चाहते हो और
मैं अच्छा था हूं और रहूंगा।।।-
आपके द्वारा किया गया रक्तदान जरूरी नही दूसरो की ही जान बचाए....
कभी–कभी ये आपकी जान भी बचा सकता है आने वालीं गंभीर बीमारियों से,
इस लिए रक्त दान अवश्य करे।।-