किसी ने पूछा खुशी क्या है ?
मैंने बस दोस्तों का नाम ले लिया।।-
खुद के लफ़्ज़ों का लेखाजोखा
।।वक़्त ही तो है बदल जाएगा।।
बात सीधी सादी सी करती ... read more
आँखों में ख़्वाब लिए चल रहे हों
मन में जुनून लिए चल रहे हो
तो जिंदा हो तुम...-
मैं चाय में डूबा बिस्किट हूँ उसका
जो वो सूकून भरी चाय हो मेरी ।।
-
दुनिया में दो तरह के ही इंसान हैं:
1.वो जो केवल दिखते हैं,
2. और जो होते हैं।।-
जीवन में एक बात हमेशा ध्यान रखों कि आप किसकी वजह से हो अगर आप उसे इज़्ज़त ना दोगे तो एक दिन इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा।।
हजारों विद्यार्थियों व सैकडों बैच पढाने के बाद जब सुनने को मिलता है की उसे आता ही क्या था ,किस ने अध्यापक बनाया दिया औऱ भी पता नहीं क्या क्या........ ।
जीवन में हमेशा ध्यान रखना की आप किसकी वजह से हो ।।
उसे हमेशा महत्व देना उसके सामने कभी अंहकार नहीं करना चाहिए।।
अगर संस्था चला रहे हो तो किस अध्यापक का क्या महत्व हैं ये ध्यान रखना क्योंकि किसी भी संस्था में सबसे ज़्यादा डायरेक्टर को उसी अध्यापक के ख़िलाफ़ भडकाया जाता है जिसका ज़्यादा महत्व होता है।।-
सौ ख़्वाब हैं ,
एक जिंदगी ,
कैसे चुने क्या चाहिए।
ज़रा सा साथ देदे ए खुदा।।-